उत्तराखंड व दिल्ली आने जाने वाली ट्रेनों को लेकर रेलवे ने किया ऐलान, यात्रियों को होगा ये बड़ा फायदा

Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) को अलग-अलग स्टेशनें पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया है. इस संबंध में रेलवे प्रशासना यात्रियों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसके बाद अब एनडब्लूआर (NWR) ने अनूपशहर, सिद्धमुख, राजलदेसर, तालछापर एवं पडिहारा स्टेशनों पर विभिन्न रेल सेवाओं को ठहराव प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने चार जोड़ी ट्रेनों (Trains) को अलग-अलग स्टेशनें पर अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया है. इस संबंध में रेलवे प्रशासना यात्रियों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी. इसके बाद अब एनडब्लूआर (NWR) ने अनूपशहर, सिद्धमुख, राजलदेसर, तालछापर एवं पडिहारा स्टेशनों पर विभिन्न रेल सेवाओं को ठहराव प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह सभी ट्रेनें निम्नानुसार ठहराव के अंतर्गत संचालित की जाएंगी:–
1. ट्रेन संख्या 14727, श्री गंगानगर–तिलक ब्रिज रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से अनूपशहर स्टेशन पर 00.40 बजे आगमन कर 00.41 बजे प्रस्थान एवं सिद्धमुख स्टेशन पर 00.49 बजे आगमन कर 00.50 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14728, तिलक ब्रिज–श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से सिद्धमुख स्टेशन पर 01.08 बजे आगमन कर 01.09 बजे प्रस्थान एवं अनूपशहर स्टेशन पर 01.17 बजे आगमन कर 01.18 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या 14717, बीकानेर–हरिद्वार रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से राजलदेसर स्टेशन पर 00.51 बजे आगमन कर 00.53 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14718, हरिद्वार–बीकानेर रेल सेवा दिनांक 03.05.2022 से राजलदेसर स्टेशन पर 05.10 बजे आगमन कर 05.12 बजे प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या 22481, जोधपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से तालछापर स्टेशन पर 22.46 बजे आगमन, 22.47 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला–जोधपुर रेल सेवा दिनांक 01.05.2022 से तालछापर स्टेशन पर 05.04 बजे आगमन कर 05.05 बजे प्रस्थान करेगी.
4. ट्रेन संख्या 22422, जोधपुर–दिल्ली सराय रोहिल्ला रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से पड़िहारा स्टेशन पर 15.10 बजे आगमन कर 15.11 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला–जोधपुर रेल सेवा दिनांक 02.05.2022 से पड़िहारा स्टेशन पर 13.01 बजे आगमन कर 13.02 बजे प्रस्थान करेगी.
रेलवे ने कहा है कि यह सभी ठहराव 6 माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिए जा रहे हैं, जिसे समीक्षा पश्चात बढ़ाया भी जा सकता है. प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान श्रेणी एवं द्वितीय साधारण श्रेणी कोच होंगे.