मध्यप्रदेश
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च: शांति और सदभावना के साथ परशुराम जयंती व ईद मनाने की अपील

अनूपपुर। 3 मई को ईद और परशुराम जयंती को देखते हुए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जो सामतपुर तिराहे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकला। इस दौरान पुलिस बल के द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी भी मौजूद रहे।
एडीजी डीसी सागर ने पुलिस जवानों को निर्देशित किया कि विपरीत परिस्थितियों में बलवाइयों का सामना करने के लिए हर क्षण तैयार रहना है। वहीं जिला प्रशासन ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






