मध्यप्रदेश
इंदौर:सरवटे बस स्टैंड पर पुलिस की मिलीभगत से सक्रिय एजेंट, एक दर्जन पकड़ाए, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लंबे वक्त के बाद शुरू हुए सरवटे बस स्टेशन पर एजेंटी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक एजेंट को पकड़ा है। डीसीपी जोन 3 धर्मेंद्र भदौरिया ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये वसूली छोटी ग्वाल टोली थाने के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से की जा रही थी। डीसीपी ने छोटी ग्वाल टोली थाने के प्रधान आरक्षक भारतसिंह, सुबोध शर्मा, राघवेंद्रसिंह, पंकज बघेल और शैलेंद्रसिंह यादव को निलंबित किया है। निलंबित कर पांचों प्रधान आरक्षकों को रक्षित केंद्र में भेज दिया।






