रेलवे की नई ‘भारत गौरव’ ट्रेनें आपके सफर को बनाएंगी खास, जानिए क्या हैं इनकी खूबियां

Bharat Gaurav: भारतीय रेलवे इस समय ट्रेनों को लेकर कई तरह के प्रयोग कर रहा है और कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पर्यटन को ट्रेनों के जरिए बढ़ाने के लिए भारत गौरव ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Bharat Gaurav Trains: देश में 23 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Miner Aswini Vaishnao) ने रेलवे पर्यटन के लिए ट्रेनों के तीसरा खंड ‘भारत गौरव’ (Bharat Gaurav) ट्रेन शुरू करने का एलान किया था. रेल मंत्री ने कहा था कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को निजी कंपनियों की मदद से चलाया जाएगा. इसके संचालन का जिम्मा आईआरसीटीसी का रहेगा.
भारत गौरव ट्रेनों के लिए 190 ट्रेन आवंटितयात्री, माल ढुलाई खंड के बाद देश की सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराने के लिए इस सेगमेंट के लिए रेलवे ने लगभग 190 भारत गौरव ट्रेन आवंटित की हैं. यहां हम आपको इन ट्रेनों की खूबियों के बारे में बता रहे हैं और इनकी खासियत जानकर आप भी इन ट्रेनों में सफर करना चाहेंगे.
कब से होगी भारत गौरव ट्रेनों की शुरुआतभारत गौरव ट्रेनों की शुरुआत 21 जून से होने जा रही है और देश की पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को लखनऊ के आलमबाग की वर्कशाप में रेडी किया जा रहा है.
जानिए भारत गौरव ट्रेनों की प्रमुख खासियतें
भारत गौरव ट्रेनों की खास बात ये होगी कि ये लंबी दूरी के सफर के बावजूद आरामदायक होंगी.भारत गौरव ट्रेनों की डिजाइन बेहद अट्रेक्टिव होगी और कम्फर्ट दिला सकें, इसका खास ख्याल रखा जाएगा. खाने पीने के लिए बेहतर डिजाइन वाला स्पेशल कोच अटैच होगा और इसमें अलग-अलग तरह के खानपान उपलब्ध रहेंगे.भोजन कक्ष में सेंट्रल टेबल के अलावा एंटरटेनमेंट जैसे टीवी की भी व्यवस्था होगी. प्रसाधन कक्ष के एक हिस्से में बाथरूम मिलेगाा जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान नहाने की भी फैसिलिटी मिलेगी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए 10 से 15 साल पुरानी बोगियों को ही यूज किया जाएगा.भारत गौरव ट्रेनों की बोगियों के अंदर मधुबनी पेंटिंग्स भी लगाए जाएंगी जो देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगी. पहली भारत गौरव ट्रेन को आईआरसीटीसी रामायण परिपथ ट्रेन की तरह चलाएगा.पहली भारत गौरव ट्रेन अयोध्या होते हुए नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर भी जाएगीपहली भारत गौरव ट्रेन का आईआरसीटीसी रामायण परिपथ का सफर 18 दिनों का होगा.भारत गौरव के तहत चलाये जाने वाले ट्रेनें पैकेज टूर के तहत चलेगी जिसमें ऑपरेटर पर पर्यटक को होटल में ठहराने से लेकर स्थानीय पर्यटन स्थलों तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी. भविष्य में भारत गौरव ट्रेन में वंदे भारत, विस्टा डोम, और LHB कोच भी जोड़े जाएंगे.






