ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
व्यापार

1700 रुपये पर जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, अभी खरीदा तो होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है और ‘बाय’ रेटिंग दी है। यानी अगर आप मौजूदा शेयर प्राइस  से कम्पेयर करते हैं तो यह स्टॉक करीब 52.52 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

Tata Group Stock to buy: क्या आप टाटा ग्रुप (Tata group) के शेयरों में दांव लगाना चाह रहे हैं तो आप टाटा स्टील के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयर (Tata steel share) पर एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील पर अपना तेजी का रुख बनाए रखा है। बता दें कि बुधवार को यह शेयर बीएसई पर 1165.40 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1166.30 रुपये पर खुला। हालांकि, इंट्रा डे पर शेयरों में गिरावट आई और यह 4 % तक गिरकर 1114.60 रुपये पर आ गया। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1,36,219.22 करोड़ रुपये हो गया।

एक्सपर्ट ने कहा- 1700 रुपये पर जाएगा स्टॉकएक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है और ‘बाय’ रेटिंग दी है। यानी अगर आप मौजूदा शेयर प्राइस  से कम्पेयर करते हैं तो यह स्टॉक करीब 52.52 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण कंपनी का कर्ज घट रहा है और यह घटकर  51,049 करोड़ रुपये रह गया। मार्च’20 में नेट-डेट/ईबीआईटीडीए अब केवल 0.8x बनाम 6.1x है।

क्या कहा ब्रोकरेज फर्म ने?ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “टाटा मुख्य रूप से भारत में ऑर्गेनिक विस्तार के माध्यम से अपनी क्षमता को 19.6mtpa से 40mtpa तक दोगुना करने का लक्ष्य  रखा है। मैनेजमेंट ने कैपिटल-इफिशिएट और प्राइस-वृद्धि के तरीकों में कैपेक्स लगाने के लिए कई विकल्पों पर प्रकाश डाला है जो कि इंटरनल कैश कैपासिटी को बढ़ान में मदद करेगी।

टाटा स्टील को हुआ है फायदाटाटा स्टील ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए समेकित नेट प्राॅफिट में 37 प्रतिशत की उछाल के साथ 9,835.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। बीएसई फाइलिंग में कहा गया है कि इसने एक साल पहले की तिमाही में 7,161.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने 10:1 स्टॉक विभाजन की सिफारिश करते हुए प्रति शेयर 51 रुपये के लाभांश की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button