ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
धार्मिक

वट सावित्री व्रत के कड़े नियमों का पालन ही पहुंचाएगा सुहाग को सौभाग्य तक, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

हिंदू धर्म में हर व्रत त्योहार का अपना महत्व है. सभी व्रतों के अलग-अलग नियम हैं. इसी प्रकार वट सावित्री व्रत के भी कुछ नियम बताए गए हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए ये व्रत बेहद खास होता है. इस दिन पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. इस दिन व्रत रखने से पति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. वट सावित्री का व्रत बेहद कठिन होता है. माना जाता है कि इस व्रत के नियमों का पालन करना सहज नहीं है. आइए जानते हैं पहली बार व्रत रख रहीं महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत के नियमों के बारे में. बता दें कि इस साल वट सावित्री व्रत 30 मई के दिन रखा जाएगा.

वट सावित्री के व्रत के दौरान पूजा को विधि-विधान से किया जाता है. तभी पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है. साथ ही, इस दिन पूजा की सामग्री का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानें पूजा विधि पूजन सामग्री के बारे में.

वट सावित्री व्रत पूजा विधि
– वट सावित्री का व्रत करने वाली महिलाएं इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें.

– इसके बाद ऋंगार करें शुभ मुहूर्त में वट वृक्ष या बरगद के पेड़ की पूजा करें.

– पूजा के समय धूप दीप अवश्य जलाएं.

– इस दिन घर के बने हुए खाने का ही भोग लगाया जाता है.

– कच्चे सूता का धागा बरगद की परिक्रमा करते हुए लपेट दें.

– इस दौरान 5 या 7 परिक्रमा करें.

– इस दिन बरगद के पेड़ में चावल के आटे का पीठा या छाप लगाने की परंपरा है.

– फिर उस पर सिंदूर का टीका लगाएं वट सावित्री की कथा पढ़ें या सुने.

– बरगद के फल 11 भीगे हुए चने के साथ पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है.

– दिनभर उपवास रखा जाता है.

वट सावित्री व्रत पूजन सामग्री
– व्रत की थाली आप पहले ही सजा लें. पूजन के लिए जरूरी सामान इक्ट्ठा कर लें.

– इसके लिए कच्चा सूत या धागा, बांस का पंखा, लाल रंग का कलावा, बरगद का फल, धूप, मिट्टी का दीया, फल, फूल, रोली, सिंदूर, अक्षत, सुहाग के सामान, भींगे चने, मिठाई, घर में बने हुए पकवान, जल से भरा कलश, खरबूजा, चावल के आटे का पीठ, व्रत कथा के लिए पुस्तक इत्यादि थाली मे रख लें.

Related Articles

Back to top button