ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
खेल

IPL खत्म होते ही एक टीम में खेलते नजर आएंगे कीरोन पोलार्ड और सुनील नरेन

T-20 के धमाकेदार ऑल-राउंडर के रूप में मशहूर वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड एक दशक से ज्यादा के बाद काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वे इस महीने के अंत में आईपीएल के बाद T-20 ब्लास्ट के लिए इंग्लिश काउंटी टीम सरे से जुड़ेंगे। वेस्ट इंडीज के ही सुनील नरेन भी इस टीम का हिस्सा हैं।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड को कई इंग्लिश काउंटी टीमों से T-20 ब्लास्ट में खेलने का ऑफर मिला था। हालांकि, सरे की टीम ने इसमें बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया के सीन एबॉट के टीम से बाहर होने के बाद सरे की टीम एक विदेशी ऑल-राउंडर तलाश रही थी। शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज में सरे ने कीरोन पोलार्ड के टीम से जुड़ने की घोषणा की। पोलार्ड 31 मई को किआ ओवल स्टेडियम में सरे और ग्लोसेस्टरशायर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में अपना डेब्यू कर सकते हैं। ये एक दशक से ज्यादा के बाद पोलार्ड का काउंटी क्रिकेट में पहला मुकाबला होगा। इससे पहले पोलार्ड 2011 में समरसेट के लिए काउंटी क्रिकेट खेले थे।

पोलार्ड के अलावा सुनील नरेन भी सरे की टीम का हिस्सा हैं। सुनील नरेन और पोलार्ड एक दूसरे के साथ लंबे समय तक खेलते रहे हैं। वेस्ट इंडीज टीम के अलावा चैंपियंस लीग में त्रिनिदाद एंड टोबैगो, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स और CPL में ये दोनों खिलाड़ी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए साथ खेल चुके हैं। ऐसे में इन दोनों की जुगलबंदी सरे के लिए काफी काम आ सकती है। विश्व के खतरनाक टी-20 ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड IPL-15 में खास कमाल नहीं कर पाए। टूर्नामेंट की 11 पारियों में उनके बल्ले से 107 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 144 रन निकले। इसी दौरान उन्होंने वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी छोड़ने और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा भी कर दी थी।

Related Articles

Back to top button