मध्यप्रदेश
केंद्र के निर्देश पर Monkey Pox को लेकर MP के सभी जिलों में अलर्ट जारी, CMHO को निगरानी करने के निर्देश

भोपाल। कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद नए संकमण मंकीपॉक्स (Monkey Pox) ने टेंशन बढ़ा दी है। केंद्र के निर्देश पर एमपी के सभी जिलों में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमएचओ को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों और संदिग्ध लक्षणों वाले मरीजों के सैंपल एनआईवी पुणे भेजने के निर्देश दिए गए है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा। बता दें कि 11 देशों में मंकी पॉक्स बीमारी के केस मिले हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को विदेश से लौटे यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।
फौजी की पत्नी से गैंगरेप: आरोपियों ने वीडियो बनाकर 2 लाख रुपए भी ऐंठे, एक हिरासत में, इधर लव अफेयर के चलते युवक का अपहरण