प्रैक्टिस मैच : भारत ने जीती टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

जालन्धर : विश्व कप की दौड़ में अपनी मुहिम शुरू करने से पहले टीम इंडिया लंडन के द ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ पहला प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए आमने-सामने है। टीम इंडिया की ओर से कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया के पास विश्व कप शुरू होने से पहले अपनी तैयारियों को परखने का पूरा मौका है। उनका सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है जो पिछले विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। न्यूजीलैंड के पास भी संतुलित टीम है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम जल्दी लय हासिल करती है।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन) : कॉलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन (C), टॉम ब्लंडेल (W), रॉस टेलर, कॉलिन डी-ग्रैंडहोमे, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी, ईश सोढ़ी
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (C), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (W), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल