देश
संसद के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक, सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं मोदी

नई दिल्ली: नई सरकार की ताजपोशी की तैयारियां जोरो पर हैं। संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा के सभी 303 सांसद, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी,तथा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। नरेंद्र मोदी आज राज 8 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल सकते हैं तथा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए की बैठक भी होगी। बैठक में एनडीए सभी मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सहयोगी दलों नेता तथा मुख्यमंत्री के सहयोगी नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल, उद्धव ठाकरे भी मौजूद हैं।