देश
दिल्ली के GB पंत अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर लगी आग, मरीजों को निकाला बाहर

राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की पांचवीं मंजिल में आग लगने की घटना सामने आई है। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गई है, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अचानक अस्पताल की पांचवीं मंजिल में आग लग गई। धुआं और लपटों की वजह से पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मरीज़ों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बता दें कि शुक्रवार को गुजरात के सूरत वाणिज्यिक परिसर में भी आग लगने की घटना में 23 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है।