देश
Article 370: आसिफा मुबीन की याचिका पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली। Article 370: सुप्रीम कोर्ट ने की ओर से शुक्रवार को केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। आसिफा मुबीन द्वारा दायर की गई हैबियस कॉर्पस याचिका पर कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है जिसके तहत केंद्र को 2 सप्ताह के भीतर जवाब देना है। आसिफा के अनुसार, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट के तहत उसके पति को हिरासत में रखा गया है।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका में लगाए गए आरोप को गलत बताया। उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के लोगों को हाईकोर्ट जाने पर रोक नहीं है, इसलिए याचिका में लगाया गया यह आरोप गलत है कि राज्य की जनता को कोर्ट के समक्ष अपनी परेशानी नहीं रखने दिया जा रहा है।