देश
62 के हुए गडकरी, बधाई देते हुए बोले मोदी- नितिन जी ने जमीनी स्तर पर BJP को किया मजबूत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के 62वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे प्रिय सहकर्मी नितिन गडकरी जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। गडकरी जी ने एक बेहतर संगठनकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
उन्होंने जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत किया है और वह एक प्रभावशाली मंत्री हैं, जिन्होंने नए बुनियादी ढांचे के विकास में अहम योगदान दिया है। मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”