शिवपुरी में एक व्यक्ति ने तीन बेटियां होने पर पत्नी को छोड़ दिया। उसे बेटे की चाहत थी। पत्नी का आरोप है उसका पति अब ऐसी महिला को पत्नी बनाना चाहता है, जिसका पहले से एक बेटा है। महिला का पति उसे छोड़कर जा चुका है। पति की शिकायत लेकर मंगलवार को पत्नी कलेक्ट्रेट पहुंची थी।
कल महिला दिवस मनाया और आज….
मामला रन्नौद थाना क्षेत्र के अकाझिरी गांव में गोलू जाटव रहता है। उसकी पत्नी बसंती ने तीन बेटियों को जन्म दिया है। उसे बेटा चाहिए था। इस कारण वह पत्नी से मारपीट करता था। कुछ समय पहले वह पत्नी और बेटियों को उसके मायके कोलारस छोड़ आया। इसके बाद वह उसे लेने नहीं गया। बसंती जाटव ने बताया कि उसकी शादी 2016 अकाझिरी थाना रन्नौद निवासी गोलू जाटव पुत्र रमेश जाटव के साथ हुई थी।
तीसरी बेटी होते ही पति के साथ साथ ससुरालवालों का व्यवहार बदला
सबकुछ अच्छा चल रहा था। पति को बेटे की चाह थी, लेकिन एक-एक कर उसे तीन बेटियां हो गईं। बेटी होते ही बाद से पति और ससुरालवालों का बर्ताव अचानक से बदल गया। वे प्रताड़ित करने लगे। जब मैंने पति से बात की तो उसने कहा – तू मुझे बेटे का सुख नहीं दे सकती, इसलिए वह उसे अब नहीं रखेगा। वह दूसरी शादी करने वाला है।