पुणे में भारी बारिश का कहर- अब तक 7 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे शहर में मूसलाधार बारिश के अब तक सात लोगों की जान चली गई है। वहीं कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर गए जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की तीन टीमें भेजी गई हैं जो राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, शहर की कई तहसीलों में स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को छुट्टी कर दी गई है। बारिश के कारण देर रात कटराज कनाल की दीवार टूटने के कारण 7 लोगों की जान चली गई। पांच लोग नाले में बह गए जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं।
वहीं आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव रहा है और बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है। जलस्तर बढ़ने की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि पुणे में मॉनसून काफी सक्रिय है जिस कारण पिछले दिनों वहां लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते यातायात भी प्रभावित है। जलभराव के कारण लोगों को बाहर आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।






