ब्रेकिंग
बेटियां बहुत बचा लीं अब बेटों को बचाओ, राजा रघुवंशी मर्डर के बाद इंदौर में लगे पोस्टर हेड कांस्टेबल के साथ युवकों ने की मारपीट, विवाद होते देख गाड़ी रोक पहुंचे थे बीच बचाव करने..वीडियो व... ओंकारेश्वर में आज से सावन का उल्लास, एक घंटा पहले खुलेंगे पट मध्य प्रदेश के 31 जिलों में आज तेज बारिश की चेतावनी, ग्वालियर-चंबल से जबलपुर तक अलर्ट श्रावण मास के पहले दिन महाकाल का दर्शन और आशीर्वाद पाने उमड़ी भक्तों की भीड़ जेल में बंद गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का बेटा और भाई सहित चार गिरफ्तार, सिवनी के पेंच रिसॉर्ट से दबोचा क्या है उत्तराखंड में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमि’, किन लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई? Book My Show, PVR को बड़ी राहत, बॉम्बे HC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुल्क पर रद्द की पाबंदी क्या होती है हाइड्रोपोनिक वीड, जिसकी बैंकॉक से हो रही सप्लाई… कीमत जान उड़ेंगे होश नेपाल के रास्ते 300 करोड़ का लेनदेन… फॉरेन करेंसी को कैसे इंडियन में बदलता? छांगुर बाबा के ‘काले साम...
देश

शेख हसीना ने PM मोदी से की मुलाकात, सात समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

नई दिल्लीः भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच वार्ता के बाद शनिवार को सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान एलपीजी निर्यात समेत तीन परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया। इनमें से एक परियोजना बांग्लादेश से एलपीजी के आयात से संबंधित है। आयातित एलपीजी का भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और हसीना के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये जो जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा और तटीय निगरानी से संबंधित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘ आज की वार्ता भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।

ANI

@ANI

Prime Minister of Bangladesh, Sheikh Hasina meets Prime Minister Narendra Modi in Delhi.

View image on TwitterView image on Twitter
78 people are talking about this

PunjabKesari

पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ तीन और द्विपक्षीय परियोजनाओं का उद्घाटन करने का मौका मुझे मिला है। पिछले एक साल में, हमने वीडियो लिंक से 9 परियोजनाएं पेश की है। आज की तीन परियोजनाओं समेत एक साल में हमने एक दर्जन संयुक्त परियोजनाएं शुरू की हैं। इस उपलब्धि पर मैं दोनों देशों के अधिकारियों और सभी नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की ये तीन परियोजनाएं तीन अलग-अलग क्षेत्रों— एलपीजी आयात, व्यवसायिक प्रशिक्षण और सामाजिक सुविधाओं, से जुड़ी हैं लेकिन इन तीनों का उद्देश्य है नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘ यही भारत-बांग्लादेश संबंधों का मूल मंत्र भी है। भारत- बांग्लादेश साझेदारी का आधार है कि हमारी मित्रता से हर नागरिक का विकास सुनिश्चित हो।”

मोदी ने कहा कि बांग्लादेश से एलपीजी की आपूर्ति दोनों देशों को फायदा पहुंचाएगी। इससे बांग्लादेश में आयात, आय और रोजगार बढ़ेगा। यातायात एवं परिवहन दूरी पंद्रह सौ किलोमीटर कम हो जाने से आर्थिक लाभ भी होगा और पर्यावरण को भी नुकसान कम होगा। ढाका के रामकृष्ण मिशन में विवेकानंद भवन की परियोजना अपने आप में अहम है। उन्होंने कहा कि बांग्ला संस्कृति की उदारता और खुली भावना की तरह ही इस मिशन में भी सभी पन्थों को मानने वालों के लिए स्थान है और यह मिशन हर सम्प्रदाय के उत्सव को समान रूप से मनाता है। भवन में 100 से अधिक यूनिवर्सिटी छात्रों और शोधार्थियों के रहने की व्यवस्था की गई है। मोदी ने कहा, ‘‘ भारत बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को प्राथमिकता देता है। हमें गर्व है कि भारत-बांग्लादेश संबंध दो मित्र पड़ौसी देशों के बीच सहयोग का पूरी दुनिया के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। मुझे खुशी है कि हमारी आज की बातचीत से हमारे संबंधों को और भी ऊर्जा मिलेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button