Box Office Collection: ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’ ने मचाया तूफान पहुंची 100 करोड़ के पार, जानिए खास रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन, टाईगर श्रॉफ, वाणी कपूर स्टारर फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों में खूब सुर्खियां बटोर रही है। पहली ही बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा डाली। तो आइए आपको बताते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में खास रिपोर्ट।
कर चुकी है 100 करोड़ का आंकड़ा पार…
जैसे कि आप जानते ही होंगे कि फिल्म ‘वॉर (WAR)’ को रिलीज हुए अभी पांच दिन ही हुए हैं और मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। बता दें, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की थी। फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने शुक्रवार वार तक 100.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, शनिवार को ‘वॉर’ ने लगभग 27 से 28 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, ओपनिंग डे से लेकर अब तक ‘वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। बता दें, यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित ‘वॉर’ 4000 पर्दों पर रिलीज की गई थी।
वहीं, दर्शकों से इतना प्यार पाकर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि, “हम सभी के लिए जो चीज सबसे अधिक मायने रखती है, वह है अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मिल रहा दर्शकों का प्यार और प्रशंसा’ उन्होंने आगे कहा कि, “हम बहुत ही आभारी और गर्व महसूस कर रहे हैं। हमने बेहद जुनून, प्यार, विश्वास के साथ ‘वॉर’ बनाई है और यह देख कर बहुत अच्छा लग रहा है कि दर्शकों इस फिल्म का भरपूर मजा उठा रहे हैं” वहीं आने वाले दिनों में ये फिल्म बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है, जिसे देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।