Praful Patel in ED: प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल की पेशी आज

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल आज यानी शुक्रवार को डी-कंपनी के सदस्य इकबाल मिर्ची के साथ कथित संदिग्ध भूमि सौदों के केस में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे। प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने द्वारा 18 अक्टूबर को तलब किया गया था। हाल ही में इसे लेकर समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए कांग्रेस ने ED पर हमला बोला था। पटेल को समन करने के समय पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं।
शर्मा ने कहा, ‘चुनाव आस-पास हैं, इसलिए ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को तलब किया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। कानून अपना पाठ्यक्रम लेगा और देश को संविधान में निहित कानूनों के अनुसार चलना चाहिए।’
प्रफुल्ल पटेल की पेशी से पहले ही ईडी के अधिकारी इस मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रहे हैं। जांच के पीछे यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं विदेशी खातों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और वर्ली के सीजे हाउस बिल्डिंग को खरीदने के लिए तो नहीं किया गया। बता दें कि अगस्त 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मिर्ची, अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ उन सीरियल ब्लास्ट मामले के आरोपियों में भी शामिल था
जानकारी के मुताबिक, ED के दस्तावेजों यह बताते है कि पटेल और उनकी पत्नी वर्षा द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने अंडरवर्लड डॉन और वांछित भगोड़े दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची के स्वामित्व वाले एक भूखंड पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण किया, जो एक अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट चलाता है, जिसके मुंबई और दुबई में गहरे संबंध हैं। वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने अंडरवर्ल्ड गिरोह के साथ किसी भी संबंध से इनकार किया है, लेकिन भाजपा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को लेकर उन पर हमला करना नहीं भूल रही।






