War Box Office Collection: ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 300 करोड़ रुपए कमाने के बेहद करीब!

नई दिल्लीl ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने अपने रिलीज के तीसरे सप्ताह में शुक्रवार को 2.80 करोड़ रुपए कमाए हैl इसके साथ ही यह फिल्म 300 करोड़ रुपए कमाने से महज 8.95 करोड़ रुपए दूर हैंl इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक कुल 277.95 करोड़ रुपए का व्यापार किया हैंl तमिल और तेलुगु फिल्मों की कमाई जोड़ने पर इस फिल्म की कुल कमाई 291.05 करोड़ रुपए हो गई हैंl
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म में दमदार एक्शन दिखाया गया हैl यह फिल्म गांधी जयंती के अवसर पर रिलीज हुई थींl इस फिल्म में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका थींl इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया हैंl वहीं इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म प्रोडक्शन ने किया हैंl इस फिल्म में एक्शन कोरिओग्राफ करने के लिए हॉलीवुड से टीम बुलाई गई थींl सभी ने इस फिल्म की जमकर सराहना कीl
1. पहले तीन दिन की कमाई के लिहाज से 2019 की सबसे बड़ी फिल्म।
2. गांधी जयंती पर रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले तीन दिन में वॉर की कमाई सबसे ज्यादा है।
3. नवरात्रि में रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले तीन दिन की कमाई के लिहाज से सबसे बड़ी फिल्म।
4. ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।
5. टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।
6. निर्देशक सिद्धार्थ की सबसे बड़ी ओपनिंग पहले तीन दिन में।
फिल्म वॉर में वाणी कपूर की भी अहम भूमिका हैंl इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी लेकिन दमदार होती हैंl फिल्म को कई लोकेशन पर भी फिल्माया गया थाl ऋतिक ने दर्शकों को इस फिल्म को हाथों-हाथ लेने के लिए आभार भी व्यक्त कियाl