“कलेक्टर से डरता नहीं हूं, धमकी दी तो…”,पुलिसकर्मी और घायल शख्स से अभद्र व्यवहार करते डॉक्टर का वीडियो वायरल
छतरपुर। छतरपुर जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है और अब यहां एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक डॉक्टर पुलिसकर्मी व घायल शख्स से अभद्रता करते नजर आ रहे है। डॉक्टर बोले कलेक्टर- वलेक्टर की धमकी दोगे तो नचवा दूंगा। कलेक्टर से डरता नही हूं। पहली बात तो गुटका खाकर अस्पताल में मत आना। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब होमगार्ड से यह भी कह रहे हैं कि तुम निवेदन नहीं डंडा करते हो, तुम जो दो दो हजार लेकर बिकते हो फालतू बाते मत किया करो और इसके बाद डॉक्टर साहब का पारा कुछ ऐसा चढ़ता है कि वो घायल के कागज भी फेंक देते हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । घटना 12 फरवरी की बताई जा रही है। जब सड़क दुर्घटना में घायल नीलेश दीक्षित नाम के अतिथि शिक्षक को बारीगढ़ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सिटी स्केन व एक्सरे के लिए भेजा गया था, जहां पर जुझारनगर थाने में पदस्थ होमगार्ड् ने घायल सख्स का परिचित होने से सिफारिश क्या कर दी जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर अरुणेंद्र शुक्ला साहब नाराज हो गए और अभद्र व्यवहार करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।