बालाघाट। धापेवाड़ा बालाघाट मार्ग पर अंबा माई मंदिर के पास वन्यप्राणी भालू सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब जंगल से भटककर एक वयस्क भालू मुख्य मार्ग में आ गया। वाहनों की आवाजाही से घबराकर रोड पार कर रहा था, तभी एक अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से भालू घायल हो गया। थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।
राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर भालू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रभारी रेंजर अजय कुमार कुमरे ने बताया कि भालू रोड क्रॉस करते समय किसी वाहन का शिकार हो गया है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है। प्रथम दृष्टिया यह भालू की मौत एक्सीडेंट से होना प्रतीत हुआ है। इससे पहले 10 फरवरी को शंकरघाट से बजरंग घाट के बीच दो मादा चीतल की मौत ट्रेन के टकराने से हुई थी।