Review: अपनी ‘Made in china’ से खूब तारीफें बटोर रहे हैं राजकुमार राव लेकिन इस वजह से निराश हुए फैंस

आज सिनेमाघरों में राजकुमार राव, मौनी रॉय स्टारर फिल्म मेड इन चाइना रिलीज की जा चुकी है। निखिल मुसले के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के आसार हैं। तो अगर आप भी बना रहे हैं राजकुमार राव की इस फिल्म को देखने का प्लान तो पढ़ना ना भूलें ये खबर…
दर्शकों से खूब मिल रहा है प्यार…
जिन लोगों ने फिल्म देखी है और अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। उनमें से ज्यादातर का कहना है कि, फिल्म में सेक्स को लेकर ज्यादा बातें की गई है और ये दिवाली पर पूरे परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। कुछ लोगों ने फिल्म की बहुत तारीफ भी की है वहीं कुछ लोगों को ये मूवी पसंद नहीं आई, तारीफ करने वालों में ज्यादातर लोग राजकुमार राव के अभिनय की प्रशंसा कर रहे हैं और बुराई करने वालों में फिल्म की स्टोरीलाइन की बुराई करने वाले शामिल हैं।
एक यूजर ने लिखा, “एक भी डल मोमेंट नहीं है, ये एक ऑडियंस फ्रेंडली फिल्म है जो थकाती नहीं है। इंटरवल के बाद रफ्तार बढ़ती है और क्लाइमैक्स भी काफी दमदार है। हाउसफुल शोज और दिवाली के हिसाब से निशाना बिल्कुल सटीक लगा है” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये एक सेक्स अवेयरनेस पर बनी गुजराती दिमाग वाले बिजनेसमैन की कहानी है। यदि आखिर के 10 मिनट हटा दें तो मुश्किल से ही कुछ देखने लायक है। कॉमेडी कम है और कंटेंट ज्यादा कम है, मनोरंजन भी कम है। साथ ही दिवाली के मौके पर ये परिवार के साथ देखने लायक फिल्म नहीं है, मत देखिए”
एक यूजर ने सिनेमाघर के भीतर खींची गई स्क्रीन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आप मेड इन चाइना फिल्म देखना मत भूलिए क्योंकि कहानी काफी यूनीक है और राजकुमार-मौनी रॉय की एक्टिंग कमाल की है” इसके अलावा कुछ लोगों ने फिल्म के पहले हाफ को काफी हल्का बताया है और बाकी ने कहा कि ये फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती है, एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं है।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी में सबसे खास…
फिल्म की कहानी एक ऐसे मिडिल क्लास बिजनेसमैन के बारे में है, जो कि अपने करियर में कई बार फेल हुआ है। चीजों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर करने की उम्मीद में वह चीन पहुंच जाता है और वहां उसका सामना होता है एक अजीब सिचुएशन से, हालांकि इसी सिचुएशन में उसे मिल जाता है अपनी सक्सेस का वो फॉर्मूला जिसे भारत में बेचकर वह रातों-रात सबसे बड़ा बिजनेसमैन बनने का सपना देखने लगता है। लेकिन क्या उसका ये सपना हकीकत में बदलेगा? या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा। बता दें कि, राजकुमार राव की फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और भूमि-तापसी की सांड की आंख के साथ है। अब देखते हैं कि, कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।






