धरमपुरी। पुलिस ने 11 दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में सफलता हासिल करते हुए सोमवार को पर्दाफाश किया। एसडीओपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी ने हत्या की थी। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार दोपहर को पुलिस थाना में एसडीओपी अंकित सोनी ने प्रेस वार्ता कर गत 28 मार्च को हुए अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया। मात्र 11 दिन के अंतराल में पुलिस ने उक्त मामले का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता अर्जित की। एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी डा. इंद्रजीत वाकलवार द्वारा एसडीओपी मनावर को मामले को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे।
इस पर एसडीओपी ने धरमपुरी टीआइ संतोषसिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम के माध्यम से पुलिस ने उक्त मामले में हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की। टीम में एसआइ कमलकिशोर चौहान, अतुल जोशी, एएसआइ राजेश कंसाना, महिला प्रधान आरक्षक सीमा, आरक्षक चंपालाल बघेल, पंकज, सुशील, अभिषेक, सायबर सेल प्रधान आरक्षक सर्वेश की भूमिका रही।
यह था मामला
गत 28 मार्च को थानांतर्गत ग्राम देवलरा के खट्यापुरा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसके सिर पर पत्थर मार हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व अज्ञात आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस टीम ने मीडिया व अन्य माध्यम से शव की पहचान का अभियान चलाया, जिसमें गलसिंह पुत्र ओंकारसिंह निवासी ग्राम बागसुल थाना धार ने अपने छोटे भाई 30 वर्षीय सोहन पुत्र ओंकार सिंह के रूप में मृतक की पहचान की।
विवेचना के दौरान मृतक सोहन की पत्नी कुसुम बाई के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई। इसमें 34 वर्षीय शंकर पुत्र दशरथ डावर निवासी निगरनी थाना मनावर द्वारा मृतक की पत्नी कुसुम बाई से लगातार बात करना पाया गया। इसके बाद शंकर डावर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। इसमें बताया कि कुसुम से उसके पांच महीने से प्रेम संबंध थे। सोहन को पत्नी कुसुम बाई के चरित्र पर शंका थी। इस कारण वह उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम व प्रेमी सोहन को गिरफ्तार किया है।