दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आपको बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलने से मौत हो गई है। 7 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है घटना तिगरू गांव की है। वीरू अपनी पत्नी सरस्वती और बेटे राम और 9 साल की बेटी निधि के साथ कच्चे मकान में रहता था।
शॉर्ट सर्किट से कचरे के ढेर में लगी थी आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कचरे के ढेर में आग लगी थी। कचरा का ढेर घर के बगल में ही था जिसके बाद घर में भी आग लग गई ग्रामीणों ने घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन इंदरगढ़ अस्पताल में वीरू की मौत हो गई।
पत्नी और बच्ची ने भी जिला अस्पताल में तोड़ दिया दम
डॉक्टर ने वीरू को मृत घोषित कर दिया और परिवार के तीन सदस्यों को जिला अस्पताल रेफर किया था इलाज के दौरान महिला सरस्वती और बेटी की मौत हो गई। मासूम का अभी इलाज चल रहा है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, घटना की सूचना पर लांच थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।