छिंदवाड़ा। कांग्रेस पार्टी से अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार धीरेंद्र शाह ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकते समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले-उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में दावा किया कि उनकी पार्टी का उम्मीदवार उपचुनाव में विजय हासिल करेगा। इस दौरान निकाली गई रैली में मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य नेता शामिल हुए पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ शामिल नहीं हुए।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस से बुधवार को ही वे प्रत्याशी घोषित हुए हैं
प्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर बताया कि पूर्व सीएम कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ से चर्चा के बाद ही पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं नामांकन रैली में नाथ परिवार के शामिल नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
भाजपा से कमलेश शाह और गोंगपा से देवरावान भलावी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं
बता दें कि भाजपा से कमलेश शाह और गोंगपा से देवरावान भलावी पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के बाद रैली निकाली गई जो मुख्य बाजार क्षेत्र से होते हुए गंज बाजार पहुंची। बुधवार शाम ही कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है।
स्टेडियम में सभा के बाद आंचलकुंड धाम में जाकर दर्शन किए
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे शामिल होंगे। नामांकन के बाद स्टेडियम में सभा होगी, इसके बाद सभी आंचलकुंड धाम में जाकर दर्शन किए।