देवास/उदयनगर। उदयनगर में रहने वाली एक युवती का अपहरण मुस्लिम समाज के एक युवक व उसके परिवार के सदस्यों व अन्य के द्वारा करने और युवती की मां से मारपीट करने की बुधवार की घटना के विरोध में उग्र भीड़ ने गुरुवार को प्रदर्शन किया।
उदयनगर बाजार बंद कर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और कई मकानों, चार पहिया वाहनों, मिनी ट्रक में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर आसपास के बागली, हाटपीपल्या, कांटाफोड़ आदि थानों का पुलिस बल उदयनगर पहुंचा और स्थिति संभाली।
उग्र भीड़ आरोपितों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही है। दोपहर पौने दो बजे तक लोग सड़कों पर डटे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कन्नौद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया भी उदयनगर पहुंचे हैं। वहां लोगों से चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उदयनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी समाज की युवती के अपहरण में उदयनगर निवासी साहिल पुत्र शौकत खान, शौकत पुत्र छोटू, अनीसा पति शौकत तीनों निवासी उदयनगर व पीरू उर्फ परवेज निवासी ग्राम काटकूट जिला खरगोन के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकाने की धाराओं सहित अजा-अजजा एक्ट में केस दर्ज किया गया है। परवेज व अनीसा को पुलिस ने बुधवार को ही पकड़ लिया था, अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।