ब्रेकिंग
घर पर चोरी करने आया चड्डी गैंग, USA में बैठी बेटी को लग गई भनक, वहीं से चोरों का कैसे प्लान किया फेल... 16 साल की लड़की बेडरूम में प्रेमी संग थी अकेली, तभी आ गया छोटा भाई… देखते ही बौखलाई, कर डाला ये कांड दिल्ली: गणपति पंडाल के पीछे हुआ हत्याकांड, युवक की चाकू मारकर की हत्या हरिद्वार तक होगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार, 150KM लंबाई बढ़ेगी, चार धाम की यात्रा होगी आसान… जाने... बारिश-भूस्खलन से 5 राज्यों में तबाही! जम्मू-कश्मीर में 41 की मौत, हिमाचल में 584 सड़कें बंद, पंजाब म... खतरे के निशान के ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली वालों के लिए अगले 48 घंटे अहम… इन इलाकों में बाढ़ का खतरा महाराष्ट्र: विरार में 4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा…अब तक 15 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी जम्मू-कश्मीर: सेना ने LoC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर वोट के बाद राशन और आधार भी छीन लेंगे… सीतामढ़ी में चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी *मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा*
उत्तरप्रदेश

ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, शरीर के उड़ गए चिथड़े, धड़ से अलग हुआ सिर

चंदौली। Oxygen Cylinder Blast In Chandauli: चंदौली के रवि नगर मोहल्ले में शुक्रवार को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो युवकों की मौत हो गई। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक 35 वर्षीय चंद्रभान मुगलसराय के कुढकला का जबकि 28 वर्षीय राजन मुगलसराय के न्यू महाल का रहने वाला था। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी अंकुर अंग्रवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए।

ट्रैक्टर की टक्कर से सिलेंडर ब्लास्ट होने की आशंका

राजन हिनौली स्थित ऑक्सीजीन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले पूजा इंजीनियरिंग में दैनिक मजदूरी करता था। वहीं चंद्रभान पिकअप का चालक था। दोनों पिकअप से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति करने का काम करते थे। शुक्रवार को ऑक्सीजन सिलेंडर लोडकर दयाल नर्सिंग होम में आपूर्ति करने पहुंचे थे। नर्सिंग होम के पास पिकअप खड़ी कर सिलेंडर उतार रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ने पिकअप में धक्का मार दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर के धक्के से ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया और दोनों की मौत हो गई।

मृतक के सिर से अलग हो गया धड़

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मृतक का सिर शरीर से अलग हो गया, वहीं शरीर के चिथड़े उड़ गए। वहीं आसपास खड़े वाहनों व घरों के शीशे चकनाचूर हो गए। इस ब्लास्ट से मुहल्लेवासी सन्न रह गए और कुछ देर के लिए रवि नगर मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह व एसडीएम मुगलसराय अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल की।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसके आधार पर बताया जा रहा है कि नोजल के तरफ से गिरने के कारण सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। सूचना मिलते ही पिकअप वाहन के चालक चंद्रभान के पीता जंगी राम व राजन के पिता राजकुमार पाल घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

कंपनी ने मृतकों के स्वजन को दिए 25 हजार

पूजा इंजीनियरिंग की तकफ से मृतकों के स्वजनों को 25-25 हजार रुपये दिए गए। वहीं संचालक अविनाश मल्लिक ने बताया कि चालक चंद्रभान का दस लाख का बीमा कराया गया है, वहीं राजन को कंपनी प्रविधान के अनुरूप सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट करने से दो लोगों की मौत हो गई है। सिलेंडर कैसे फटा इसकी जांच की जा रही है। शव को मर्चरी भेज दिया गया है। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य ले लिए हैं। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे घटना हुई। जांच में पता चलेगा कि सिलेंडर में प्रेशर ज्यादा था या नहीं। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button