ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द करेंगी शादी, इस शख्स से की सगाई

बिग बॉस 16 में फिनाले के लिए जंग लड़ रहे शालीन भनोट को लिए एक शॉक्ड कर देने वाली खबर सामने आई है। शो में तो उनके लव एंगल ने काम किया नहीं, टीना के साथ उनकी जोड़ी बनती-बनती रह गई। शो से बाहर से भी उनका दिल तोड़ने का इंतजाम हो चुका है। खबर ये है कि शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर ने किसी और में अपना जीवन साथी तलाश लिया है।

फिर शादी कर रही हैं शालीन की एक्स-वाइफ

शालीन की एक्स-वाइफ दलजीत कौर एक बार भी से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उन्होंने ने यूके बेस्ड बिजनसमैन से सगाई भी कर ली है। वह मार्च 2023 में शादी के बंधन में बधेंगी। शालीन के साथ एक एब्यूसिव रिलेशनशिप में रह चुकीं दलजीत को जिंदगी ने एक दूसरा मौका दिया है। वो इसी साल मार्च महीने में शादी करने वाली हैं।

कौन है दलजीत के मंगेतर निखिल पटेल?

दलजीत के मंगेतर निखिल पटेल एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और यूके में सेलट हैं। शादी के बाद दलजीत भी उनके और शालीन के बेटे जेडन के साथ यूके ही शिफ्ट होने वाली हैं। उन्होंने ई-टाइम्स से कहा, ‘शादी मार्च में है। अभी शुरुआत में मैं कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) जाउंगी क्योंकि निखिल अभी वहीं काम कर रहे हैं, बाद में हम लंदर शिफ्ट हो जाएंगे।’ दलजीत भी बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं लेकिन उनका सफर जल्द ही खत्म हो गया था। इसके अलावा वो कुछ टीवी सीरियल्स में भी दिखाई दीं हैं।

सलमान खान पहले ही दे चुके थे शालीन हिंट

सलमान खान जब शालीन और टीना को फटकार लगा रहे थे तो उन्होंने इशारों-इशारों में शालीन को हिंट भी किया था। सलमान ने शालीन से कहा- तुम अपनी सोचो, दलजीत अपनी जिंदगी में खुश हैं और उन्हें उनका प्यार मिल गया है। इस पर शालीन की शक्ल देखने लायक थी। साफ था कि उन्हें इस बारें में कुछ भी पता नहीं था। उन्होंने फेक स्माइल के साथ कहा- मुझे खुशी है दलजीत के लिए।

Related Articles

Back to top button