ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मनोरंजन

बिग बॉस के घर में शॉकिंग एविक्शन, बीबी हाउस से बाहर हुईं निमृत कौर अहलूवालिया…

‘Bigg Boss 16’ के फिनाले एपिसोड की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। अपने 16वें सीजन के फिनाले की ओर बढ़ते टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो में हर पल नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। जहां बीते दिनों शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जाने वाली सुम्बुल तौकीर खान फिनाले की रेस से बाहर हो गई थीं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में एक और एविक्शन होने वाला है। इस एविक्शन से शो के दर्शकों को 340 वोल्ट का झटका लग सकता है। कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनके मुताबिक बिग बॉस के घर में मिडनाइट एविक्शन हुआ है, जिसमें सबकी चहेती और ‘बिग बॉस 16’ ट्रॉफी की मजबूत दावेदार को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चलिए जानते हैं, कौन हुआ शो से बाहर….

‘बिग बॉस 16’ को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स आखिरकार मिल गए हैं। दरअसल, खबरें आ रही हैं कि मिडनाइट एविक्शन में निमृत कौर बीबी हाउस से बाहर हो गई हैं। हालांकि, अभी इस खबर की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि, इस मिडनाइट एविक्शन में बिग बॉस के घर में बाहर से आम लोगों को बुलाया गया था, जिन्होंने बीबी हाउस के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स को वोट दिए। इस वोटिंग सबके कम अंक निमृत को मिले। ऐसे में इसी जन आदेश के तहत निमृत बिग बॉस से एविक्ट हो गई हैं।

आपको बता दें, यह सब आज यानी 6 फरवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाया जाने वाला है। ऐसे में अब बिग बॉस 16 की ट्रॉफी की रेस में केवल पांच कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम का नाम शामिल है। सुम्बुल तौकीर के एविक्ट होने के बाद निमृत का घर से यूं चले जाना काफी शॉकिंग होने वाला है। अब  ‘बिग बॉस 16’ से निमृत का पत्ता कटा है या फिर किसी और कंटेस्टेंट का इसके लिए आज के एपिसोड का इंतजार करना होगा।

निमृत के एविक्शन से फैंस काफी दुखी हैं। अभिनेत्री शो की शुरुआत से ही बिग बॉस ट्रॉफी के लिए एक मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं। शो में उन्हें कई बार टूटते, लड़ते, कैप्टन बनते देखा गया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। लेकिन निमृत को लेकर आई इस खबर ने फैंस को बुरी तरह से टूट गए हैं। ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसमें सबको इस सीजन का विजेता मिलेगा।

Related Articles

Back to top button