Box Office: दूसरे हफ्ते भी रफ्तार में है आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’, पार किये इतने करोड़

8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ आए दिन अच्छी कमाई रही हैं। बता दें इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है। बता दें कि फिल्म बाला 50 करोड़ के बजट में बनी है और एक हफ्ते में ही 70 करोड़ की बंपर कमाई के बाद दूसरे हफ्ते भी फिल्म की शुरुआत अच्छी रही। पिछले एक हफ्ते से बाला सिनेमाघरों में जमीं है। अब आठवें दिन बाला ने लगभग चार करोड़ का कारोबार किया है।
बता दें, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है। फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को 3.76 करोड़ का बिजनेस किया। इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है। 8 नवंबर को रिलीज बाला ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़, गुरुवार को 5.31 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बाला ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आयुष्मान ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को साझा करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं बाला के पिछले आंकड़ों को देखें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर जबरदस्त कलेक्शन किया था।