भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में रविवार तड़के चार बजे हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हादसा लिली टाकीज के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने जिंसी के रहने वाले 27 वर्षीय फरीद कुरैशी और उसके दोस्त को टक्कर मार दी। इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और दोनों को 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
इस हादसे में फरीद की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल है। हादसे के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के समय दोनों युवक चाय पीकर वापस आ रहे थे।