ब्रेकिंग
पॉपुलेशन कंट्रोल बिल या कुछ और…फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या है केंद्र की योजना? दिल्ली: दिसंबर में टूटा 101 साल का रिकॉर्ड, पहली बार हुई इतनी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम? 12 वें दिन BPSC अभ्यर्थियों का विरोध जारी, अफसरों से मिलेंगे छात्र, धरना स्थल पर रहमान सर के जाने पर... गले में सटाई बंदूक, पैर से दबा दिया ट्रिगर… राशन कोटेदार ने क्यों किया सुसाइड? नए साल पर रामलला के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह, अभी से ही अयोध्या के होटलों में बुकिंग फुल 1000 गज जमीन भी न दे सकी BJP…निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर भड़के केजरीवाल कश्मीर में बर्फबारी में फंसे सैलानियों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग, मस्जिद और घरों में दी शरण कॉर्पोरेट कल्चर पर काम करता था चोरों का यह गैंग, सैलरी देकर हायर किए थे मेंबर्स BJP सिर्फ धर्म के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रही… महाकुंभ आयोजन पर डिंपल यादव का हमला जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, क्या होगा नाम?

कुमारी सैलजा के बहाने मायावती ने दलित नेताओं पर चला बड़ा दांव- कांग्रेस जैसी पार्टियों से अलग हो समाज

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने कांग्रेस पर दलित नेताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस और जातिवादी पार्टियों बुरे समय में दलितों को याद करती हैं और जब अच्छे दिन आ जाते हैं तो उन पर ध्यान नहीं देती हैं. बसपा सुप्रीमो ने हरियाणा का जिक्र किया है. दरअसल, बीजेपी के बाद अब मायावती को भी कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा से हमदर्दी हो गई है. हालांकि बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद बीजेपी से पहले कुमारी सैलजा को पार्टी ज्वॉइन करने का ऑफर दे चुके हैं.

मायावती ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘देश में अभी तक के हुए राजनीतिक घटनाक्रमों से यह साबित होता है कि खासकर कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में तो कुछ समय के लिए इनको दलितों को मुख्यमंत्री व संगठन आदि के प्रमुख स्थानों पर रखने की जरूर याद आती है, लेकिन ये पार्टियां अपने अच्छे दिनों में फिर इनको (दलितों) दरकिनार ही कर देती हैं. इनके स्थान पर फिर उन पदों पर जातिवादी लोगों को ही रखा जाता है, जैसा कि अभी हरियाणा प्रदेश में भी देखने के लिए मिल रहा है.’

दलित नेता कांग्रेस से हो जाएं अलग- मायावती

उन्होंने कहा, ‘ऐसे अपमानित हो रहे दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर से प्रेरणा लेकर इन्हें खुद ही ऐसी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए क्योंकि बाबा साहब ने देश के कमजोर वर्गों के आत्मसम्मान व स्वाभिमान की वजह से अपने केंद्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था.’

बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘बाबा साहब से प्रेरित होकर फिर मैंने भी जिला सहारनपुर के दलित उत्पीड़न के मामले में इसकी हुई उपेक्षा और ना बोलने देने की स्थिति में दलितों के सम्मान व स्वाभिमान के लिए अपने राज्यसभा सांसद से इस्तीफा भी दे दिया था. ऐसे में दलितों को बाबा साहब के पदचिन्हों पर चलने की ही सलाह है.’

राहुल ने आरक्षण खत्म करने का विदेश में किया ऐलान- मायावती

मायावती ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियां शुरू से ही दलित आरक्षण के भी विरुद्ध रही हैं. राहुल गांधी ने तो विदेश में जाकर इसको खत्म करने का ही ऐलान कर दिया है. ऐसी संविधान, आरक्षण व SC, ST, OBC विरोधी पार्टियों से ये लोग जरूर सचेत रहें.’

इससे पहले आकाश आनंद ने ट्वीट कर कहा था कि पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आरक्षण खत्म करने का प्लान आया. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा समर्थकों की ओर से कुमारी सैलजा पर जातिगत टिप्पणी की गई. कांग्रेस के डीएनए में दलित विरोध दिखता है. कुमारी सैलजा बसपा ज्वॉइन कर लें, दलित समाज की हितैषी पार्टी बसपा ही है. उन्होंने सैलजा से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मान-सम्मान बसपा में ही मिलेगा.

पॉपुलेशन कंट्रोल बिल या कुछ और…फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या है केंद्र की योजना?     |     दिल्ली: दिसंबर में टूटा 101 साल का रिकॉर्ड, पहली बार हुई इतनी बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?     |     12 वें दिन BPSC अभ्यर्थियों का विरोध जारी, अफसरों से मिलेंगे छात्र, धरना स्थल पर रहमान सर के जाने पर रोक     |     गले में सटाई बंदूक, पैर से दबा दिया ट्रिगर… राशन कोटेदार ने क्यों किया सुसाइड?     |     नए साल पर रामलला के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह, अभी से ही अयोध्या के होटलों में बुकिंग फुल     |     1000 गज जमीन भी न दे सकी BJP…निगम बोध घाट पर मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर भड़के केजरीवाल     |     कश्मीर में बर्फबारी में फंसे सैलानियों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग, मस्जिद और घरों में दी शरण     |     कॉर्पोरेट कल्चर पर काम करता था चोरों का यह गैंग, सैलरी देकर हायर किए थे मेंबर्स     |     BJP सिर्फ धर्म के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रही… महाकुंभ आयोजन पर डिंपल यादव का हमला     |     जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, क्या होगा नाम?     |