ब्रेकिंग
हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग... राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नवनीत कौर की अनिल विज से मुलाकात, मंत्री ने सराहा, कहा- तुमने इतिहास रचा हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ... देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल
राजस्थान

दो कुंवारे देवरों ने सगाई नहीं होने से नाराज होकर भाभी की हत्या कर बचाने आए पड़ोसी की भी हत्या की 

जालोर। यहां दो कुंवारे देवरों ने सगाई नहीं होने से नाराज होकर अपनी सगी भाभी की हत्या कर दी। देवरों ने इस दौरान बीच बचाव करने आए एक पड़ोसी को भी मार डाला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। इसके बाद एक देवर ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की भी कोशिश की। इसकी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार यह वारदात रामसीन थाना इलाके में मोदरान गांव में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह आरोपियों की सगाई नहीं होना बताया जा रहा है। यहां दो युवकों ने अपनी भाभी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। दोनों कुंवारे देवरों का कहना था कि उन्होंने अपने भाइयों के साथ लंबे समय तक बिजनेस में उनका साथ दिया। उनकी उम्र 35 से 40 साल हो गई है, लेकिन अभी तक सगाई नहीं हुई।

देवरों का कहना है कि भाभी सगाई के लिए अपनी बेटी का आटा-साटा करने के को तैयार नहीं हो रही थी। इससे उनकी सगाई नहीं हो रही थी। इसी बात से नाराज होकर के दोनों देवरों ने अपनी भाभी को मार डाला। इस दौरान उनका एक पड़ोसी बीच-बचाव करने आया। इस पर आरोपियों ने उसे भी मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। वारदात की सूचना पर रामसीन थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित पुलिस जाब्ते के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हआ। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपने भतीजे की गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। उसे गंभीर हालात में भीनमाल के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। बाद में जालोर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू और भीनमाल पुलिस उपाधीक्षक सीमा गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Related Articles

Back to top button