भोपाल। दीपावली पर्व पर शहर के जुमेराती, चौक बाजार, न्यू-मार्केट, 10 नंबर मार्केट, बैरागढ़ आदि प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने से सड़कों एवं पार्किंग स्थलों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार से एक नवंबर तक के लिए कुछ मार्ग परिवर्तित करने के साथ ही पार्किंग के लिए कुछ स्थान तय किए हैं। पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।
पुराने शहर के बाजार
दीपावली त्योहार के दौरान आंतरिक बाजार क्षेत्र (जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में भोपाल शहर के अलावा अन्य आसपास के शहरों व देहात से भी आम नागरिक खरीदी करने आ रहे हैं। दीपावली की खरीदारी के चलते भीड़ होने की स्थिति में पुराना शहर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था एवं परिवर्तित मार्ग व्यवस्था आवश्यकतानुसार इस तरह रहेगी।
- बाजार क्षेत्र में यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर कोई भी लोडिंग वाहन/आटो/चार-पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र (जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज, आजाद मार्केट) में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
- करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कालोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। भोपाल टाकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किये जा सकेंगे।
- भारत टाकीज की ओर से बाजार में आने वाले सभी दो-पहिया वाहन सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान में पार्क किये जा सकेंगे।
- संगम टाकीज की ओर से सब्जी मंडी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहन सब्जी मंडी रिक्त प्रांगण में पार्क किये जा सकेंगे।
- लखेरापुरा, रंजन पेन कार्नर, इतवारा, मारवाड़ी रोड, इब्राहिमपुरा से किसी भी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया वाहन चौक बाजार की ओर नहीं जा सकेंगे ।
- ये वाहन सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास पार्क किए जा सकेंगे।
- चौक बाजार में भीड़ होने की स्थिति में दो-पहिया वाहन के मार्ग भी परिवर्तित किये जावेंगे। ये वाहन सरस्वती प्रकाशन के पास मल्टीलेबल पार्किंग एवं सदर मंजिल के पास पार्क कर सकेंगे।