ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
देश

बंगाल में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होने से रोका  

कोलकाता । बंगाल में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को हनुमान जन्मोत्सव में शामिल नहीं होने दिया गया।  लोकसभा सदस्य लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने उनके निर्वाचन क्षेत्र हुगली में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया, जिसके बाद वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। पुलिस के मुताबिक उसने इस सप्ताह की शुरुआत में रामनवमी के दौरान इलाके में दो गुटों के बीच हुई झड़पों के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया है।
चटर्जी को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सड़क पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा गया। भाजपा सांसद हुगली जिले के बांसबेरिया जा रही थीं तभी पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया और वापस लौटने का अनुरोध किया। पुलिस का दावा था कि उनके इलाके में जाने से तनाव पैदा हो सकता है।
चटर्जी ने कहा, ‘‘पुलिस ने मुझे रोक लिया जबकि मैं वहां की स्थानीय सांसद हूं। मुझे वहां आयोजित हनुमान जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन पुलिस मुझे वापस जाने के लिए कह रही है। क्यों निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है?
भाजपा नेता ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी राज्यपाल को दी और उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे। इलाके में जाने से रोके जाने के बाद सांसद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इलाके में प्रदर्शन किय। सांसद ने आरोप लगाया कि ‘‘पुलिस उन्हें बाहरी बता रही हैं। उन्होंने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारियों को चटर्जी से लौटने और स्थिति सामान्य होने पर किसी और दिन इलाके में जाने का अनुरोध करते देखा गया। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चटर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि वह समस्याग्रस्त इलाके की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं।
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘भाजपा राज्य की शांति और सांप्रदायिक सद्भावना को भंग करने की कोशिश कर रही है। जब पुलिस ने शांति बहाल कर दी है तो भाजपा क्यों समस्या पैदा करना चाहती है? शांति की कीमत पर भाजपा वोट हासिल करना चाहती है।
गौरतलब है कि रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद हुगली और हावड़ा जिलों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं, कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद हनुमान जयंती के उत्सव के मद्देनजर कानून व्यवस्था कायम रखने में राज्य पुलिस की मदद के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता के कुछ हिस्सों, हुगली और बैरकपुर में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई।

Related Articles

Back to top button