भोपाल। प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान के बाद अब 20 नवंबर को मतगणना होने वाली है। इससे पूर्व रविवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील की है।
रावत के रिश्तेदारों को चुनाव ड्यूटी से हटाएं
जीतू ने रविवार सुबह मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि विजयपुर को लेकर चुनाव के पहले जिस तरह की शिकायत से की गई थी. उसी तरह की परिस्थितियों चुनाव के दौरान देखने को मिली। चुनाव के दौरान भी हिंसा हुई और चुनाव के बाद भी हिंसा जारी है। अब मतगणना के लिए भी वनमंत्री व भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने 40 से अधिक रिश्तेदार अधिकारियों को प्रक्रिया में शामिल कराया है। यह नियम विरुद्ध है।
हमने प्रदेश के निर्वाचन आयोग को शिकायत की है और कल केंद्रीय चुनाव आयोग को भी शिकायत करेंगे। हमारा निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि वह भाजपा के तोता या पिट्ठू की तरह काम ना करें। जिन रिश्तेदारों को ड्यूटी में लगाया है उन्हें हटाए।
निर्वाचन आयोग की शैली पर सवाल
तबादलों का अड्डा बना प्रदेश
इन्वेस्टर समिट पर भी सवाल
घुसपैठियों की बात पर मोदी-शाह को घेरा