देवास: कोरोना काल में मसीहा बनकर लोगों की मदद करने के लिए मैदान में उतरे अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बार उनकी मदद का लाभ देवास के जिला अस्पताल को मिलने जा रहा है। जहां पर सोनू सूद की संस्था “सूद चेरिटी फाउंडेशन” ने एक सोलर प्लांट करीब 103 किलोवाल्ट एम्पियर का लगवाया है, जिसकी कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपए है।
आज कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया और साथ ही इसका निरीक्षण भी किया। कलेक्टर देवास ऋषव गुप्ता ने इस अवसर पर देवास के सभी सम्मानीय नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इससे बिजली की काफी बचत होगी और हर माह करीब 400 यूनिट बिजली की बचत हो पाएगी, जिससे जिला अस्पताल को करीब सवा लाख रुपये का लाभ मिलेगा।
वही सोनू सूद की संस्था से जुड़े हुए मेंबर शुभम विजयवर्गीय ने बताया कि देवास जिले में यदि आगे और भी ऐसा जनहित मदद का कार्य होगा तो वो आगे भी सोनू सूद से मदद करवाएंगे। इस मदद के लिए भी हमने सोनू सूद को पूरी रिपोर्ट बनाकर भेजी थी, जिसके बाद उन्होंने यहां पर सोलर प्लांट लगवाया और आज उसका विधिवत तरीके से शुभारंभ कलेक्टर सर ने किया है।
इस दौरान देवास CMHO डॉ. सरोजनी जेम्स बेक, सिविल सर्जन डॉ बसंत सारस्वत, RMO डॉ. अजय पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य अमला मौजूद रहा।