खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लोडिंग ऑटो में दबने से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, युवक की मौत से घर में मातम छा गया है। घटना रविवार की बताई जा रही है मृतक युवक नितिन सिसोदिया निवास बडगांव भील कंपनी का माल लेकर शहर में डिलीवरी देने जा रहा था माताचौक पर ऑटो गड्ढे में पलटने से युवक ऑटो में दब गया जिसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां कुछ देर इलाज करवाया और परिजन उसे निज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिए।
मृतक परिवार के शेर सिंह गौड़ ने बताया कि नितिन पतंजलि कंपनी में माल डिलीवरी का काम करता था डिलीवरी देने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की कुछ वर्ष पहले ही शादी हुई थी। उसकी एक पुत्री है घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर लिया है।