ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
देश

कैबनिट मंत्री सिंगला व रंधावा ने लिया करतारपुर कॉरिडोर के प्रबंधों का जायजा

बटाला: प्रथम पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय शताब्दी दिवस को मुख्य रखते हुए एवं श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के चल रहे प्रबंधों का जायजा लेने हेतु आज पी.डब्लयू.डी मंत्री पंजाब विजय इन्द्र सिंगला विशेष रूप से ऐतिहासिक व धार्मिक कस्बा डेरा बाबा नानक में पहुंचे। जबकि इनके साथ हलका डेरा बाबा नानक के विधायक व सहकारिता मंत्री पंजाब सुखजिन्द्र सिंह रंधावा विशेष रूप से पहुंचे।

इस मौके उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर खड़े होकर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दीदार किए और सीमा पर चल रहे विकास कार्यों के प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबनिट मंत्री सिंगला ने कहा कि उन्हें यहां श्री गुरु नानक देव जी की चरण सरोज प्राप्त धरती पर जहां करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण कार्य चल रहे हैं, आकर बेहद खुशी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी से देश-विदेश में रहती गुरु नानक नाम लेवा संगतों को विश्वास दिलाते हैं कि वह संगतों की उम्मीदों पर पूरा उतरते हुए हर सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे और नवम्बर 2019 तक शताब्दी समारोहों से पहले विकास कार्य मुकम्मल कर दिए जाएंगे।

इस दौरान सिंगला व रंधावा ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दूरबीन के जरिए दर्शन दीदार किए व अरदास की। सिंगला ने करतारपुर साहिब के प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि 30 सितम्बर 2019 तक कॉरिडोर के रास्ते के निर्माण कार्य मुकम्मल हो जाएंगे क्योंकि विकास के कार्य तेज गति से चल रहे हैं। इसके अलावा पहले के आधार पर डेरा बाबा नानक को फतेहगढ़ चूडिय़ां रमदास व बटाला से आने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। सिंगला ने आगे कहा कि कैप्टन सरकार की ओर से ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक के सर्वपक्षीय विकास के लिए कोई कमी बाकी नहीं रहने दी जाएगी।

इस अवसर पर सहकारिता व जेल मंत्री पंजाब सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने कहा कि 550 वर्षीय शताब्दी दिवस मौके देशों-विदेशों व डेरा बाबा नानक से आने वाली संगत को किसी प्रकार की दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी तथा इसे हैरीटेज शहर के तौर पर विकसित किया जाएगा। इससे पहले कैबनिट मंत्री सिंगला ने स्थानीय पी.डब्लयू.डी रैस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ बैठक की और चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेरा बाबा नानक के विकास कार्यों में तेज गति लाई जाए ताकि विकास का सारा काम निर्धारित समय में मुकम्मल किए जा सकें। इस अवसर पर गुरसिमरन सिंह एस.डी.एम डेरा बाबा नानक, चीफ इंजीनियर पी.डब्लयू्.डी जे.एस मान व अरुण कुमार, एस.ई भुपिंदर सिंह तुली, एन.आर. गोयल, सुखदेव सिंह, एक्सियन अंग्रेज सिंह, इंद्रजीत सिंह, रजिन्द्र सिंह, हरजोत सिहं, एस.डी.ओ निर्मल सिंह, हरजिन्द्र सिंह, दविन्द्रपाल सिंह सहित अलग अलग अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button