आधी रात को अचानक उठी बीवी, बोली- मुझे मार डालो; पति ने कर दी हत्या, फिर सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दहेज में ऑल्टो कार न मिलने पर पति ने नवविवाहिता पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला. दोनों की शादी को एक साल हुआ था. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मृतक महिला की तहरीर पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. उसने हत्या की वारदात को कुबूल किया है. आरोपी का कहना है कि उसने पत्नी के कहने पर ही उसका तकिये से मुंह दबाया और उसके ऊपर दो रजाई डाली थीं.
पुलिस ने आरोपी पति के अलावा उसके मां-बाप, भाई और भाभी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. घटना की जांच की जा रही है. मृतक महिला की मां का कहना है कि उसने शादी में चार लाख रुपये खर्च किए थे. शादी के बाद बेटी के ससुरालीजन ऑल्टो कार की डिमांड करते थे. घटना बिजनौर के धामपुर थाना इलाके की है.
एक महीना हुआ शादी को, डिमांड ऑल्टो कार की
मृतका की मां मोमीन ने बताया कि वह जैतरा गांव के रहने वाले हैं. एक महीने पहले 7 दिसंबर को उनकी बेटी तरन्नुम की शादी धामपुर निवासी शोएब से हुई थी. मोमीना ने बताया कि उनके शौहर का पहले ही निधन हो गया इसलिए उन्होंने तरन्नुम की शादी अपनी हैसियत के मुताबिक की थी, जिसमें उनका चार लाख रुपया खर्चा आया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही शोएब उनकी बेटी से ऑल्टो कार की मांग करता था. तीन जनवरी को तरन्नुम ने अपने घर आकर अपनी उससे शोएब और उसके परिवार वालों द्वारा कार नही देने पर ताने मारने की बात कही थी.
तकिया से मुंह दबाकर की हत्या
उसने कहा था कि निकाह में कार की जगह मोटरसाइकिल देने से शोएब और उसके ससुराल वाले खुश नही हैं और कार की डिमांड कर रहे हैं. तरन्नुम ने शोएब से कह दिया था उसके अब्बू नहीं है, उसकी विधवा मां ने अपनी हैसियत से ज्यादा सामान दहेज में दिया है. घर में कार खरीदने के रुपये भी नहीं है, इसलिये वो कार नहीं दे पायेगीं. आरोप है कि सात जनवरी की रात दो बजे शोएब ने तरन्नुम का मुंह तकिये से दबा कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
पत्नी ने कहा फंसी दे दो, इसलिए मार डाला
पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी को शोएब ने बताया कि रात को तरन्नुम काफी देर से बिस्तर पर लेटे लेटे रो रही थी और उससे कह रही थी मुझे अपने हाथों से फांसी दे दो, तो उसने तकिये से उसका मुंह दबा दिया और ऊपर से दो रजाई डाल दी, जिससे उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तरन्नुम के मायके जैतरा के ग्राम प्रधान आदित्य चौहान ने बताया कि मोमीना ने रात ढाई बजे घर आकर बताया कि उसकी बेटी तरन्नुम की ससुराल से रात दो बजे फोन आया कि उसकी तबियत खराब है, तुरंत आ जाओ. वो मोमीना के साथ उसकी ससुराल पहुंचे तो पाया कि तरन्नुम बैड पर मरी पडी थी. फिर पुलिस को सूचना दी. बिजनौर के एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि मृतका तरन्नुम की मां मोमीना की तहरीर के अनुसार शोएब उसके मां, बाप, भाई और भाभी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया है. गहन तफ्तीश जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.