फिल्मों में काम करने वाले पुराने कलाकारों की लिस्ट छोटी नहीं है, लेकिन कुछ कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से यादगार बन गए. उनमें से एक सईद जाफरी भी हैं जो आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी चर्चा आज भी होती है. सईद जाफरी का फिल्मों में किरदार काफी दमदार हुआ करता था और वो एक कमाल के एक्टर थे. सईद जाफरी की आज 95वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही.
सईद जाफरी का फिल्मी करियर, उनका एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से क्या रिश्ता था, उन्होंने किससे शादी की थी और उनके बच्चे कौन हैं? आज बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर, आइए जानते हैं.
काफी संघर्ष करने के बाद सईद की पहली फिल्म द गुरू (1969) आई जिसमें कई ब्रिटिश और इंडियन एक्टर्स नजर आए थे. इसके बाद विदेश में रहकर उन्होंने कई प्ले किए, लेकिन फिर आखिर में मुंबई आए और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म चश्मे-बद्दूर (1981) आई. इसके बाद सईद जाफरी बॉलीवुड में जम गए और ढेरों फिल्में कीं.
सईद जाफरी का फिल्मी करियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सईद जाफरी ने रेडियो, टेलीविजन और स्टेज शो के अलावा हिंदी, ब्रिटिश, अमेरिकन फिल्मों में काम किया. सईद जाफरी ने ज्यादातर फिल्मों में अमीर पिता का रोल निभाया, जिसमें उनकी बेटी को गरीब हीरो से प्यार होता था. सईद जाफरी ने ऐसे किरदार ‘दिल’, ‘ये दिल्लगी’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘एक ही रास्ता’ जैसी कई फिल्मों में निभाए. सईद जाफरी की यादगार फिल्मों में ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘दिलवाले’, ‘जुदाई’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘किसी से न कहना’ और ‘सागर’ शामिल हैं.
सईद जाफरी की पर्सनल लाइफ
सईद जाफरी ने 1958 में मधुर नाम की लड़की से शादी की थी, लेकिन 1966 में अलग हो गए थे. सईद ने 1980 में जेनिफर से शादी की जो उनके आखिरी समय तक साथ रहीं. सईद की तीन बेटियां सकीना, जिया और मीरा हैं. 15 नवंबर 2015 को सईद जाफरी का निधन लंदन में हो गया था.
सईद जाफरी का कियारा आडवाणी से रिलेशन?
कियारा आडवाणी ने सईद जाफरी के साथ अपना रिश्ता खुद बताया था. कियारा ने बताया था, ‘सईद जाफरी के भाई हामिद जाफरी ने दो शादियां की थीं. मेरी पहली नानी (मेरी मां की मां) ब्रिटिश थीं. उन्होंने मेरी पहली नानी को तलाक देकर दूसरी नानी भारती गांगुली (अशोक कुमार की बेटी) से शादी कर ली थी. जब मेरी पहली नानी वर्ल्ड टूर करती थीं तब मेरी दूसरी नानी ने मेरी मां की परवरिश की, जब मां 13 साल की थीं, तब मेरे नाना की डेथ हुई तो मेरी पहली नानी भारत वापस आईं और तब से हम सभी साथ रहे, बिग एंड हैप्पी फैमिली.’
सईद जाफरी इस तरह से कियारा आडवाणी के भी नाना लगे और कियारा उनकी नातिन लगती हैं. सईद जाफरी के निधन पर एक्ट्रेस ने शोक व्यक्त किया था और तभी ये खबर खूब सुर्खियों में आई थी कि कियारा आडवाणी रिश्ते में सईद जाफरी की नातिन लगती हैं.