ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

यहां सब कुछ बन रहा नकली कास्मेटिक प्रोडक्ट से सीमेंट पेंट और दवा तक

 ग्वालियर। ग्वालियर…. यहां अब सब कुछ नकली बन रहा है। सब कुछ से हमारा आशय – बाजार में बिकने वाले सामान से है। बीते रोज जनक गंज थाना क्षेत्र में एक फ्लैट में नकली आयुर्वेदिक दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी गई। जिसमें यहीं नकली दवाएं बनाई जा रही थी, यही ब्रांडेड कंपनी का टैग लगा कर इन्हें पैक किया जा रहा था। इन्हें बाजार में आधे दाम पर बेचा जा रहा था। यह कहानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, यहां नकली सीमेंट, पेंट, इंजन ऑयल, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, पान मसाला और अन्य सामान भी नकली बनाया जाता है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि यहां यह नकली प्रोडक्ट बनाने वाले पकड़े गए हैं, बाक़ायदा नकली सामान बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई हैं। पढ़िए… कहाँ से आ रहा माल, सस्ते दाम पर बेचकर कम्पनीयों को ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी चूना लगाया जा रहा है।

दिल्ली से रा मटेरियल लाकर यहां तैयार हो रहा नकली माल

पुलिस ने अलग-अलग नकली सामान की फैक्ट्रियां पिछले करीब डेढ़ साल में पकड़ी है। नकली सामान बनाने वाले लोगों से जब पूछताछ हुई तो इन लोगों ने बताया दिल्ली के करोलबाग इलाके से रा मटेरियल खरीदते हैं। यहीं से अलग-अलग ब्रांड के टैगे पर छपा कर लाते हैं। यह बिल्कुल हूबहू असली ब्रांड जैसे ही होते हैं, इन्हें यहीं तैयार किया जाता है और पैकिंग यही की जाती है। इसके बाद इन्हें बाजार में सस्ते दाम पर भेज दिया जाता है।

आधे दाम पर लोगों को दिया जा रहा घटिया उत्पाद

यह सामान बाजार में सेल्समैन के जरिए सप्लाई किया जाता है। बाजार में यह सामान सस्ते दाम पर मिलता है। आम लोग सस्ते के लालच में इसे खरीद लेते हैं और ठगे जाते हैं।

हर बार पुलिस ने पकड़ा

हर बार नकली सामान की फैक्ट्री पुलिस ने ही पकड़ी। जबकि खाद्य एवं औषधि विभाग की यह जिम्मेदारी है। नियमित जांच नहीं होती, जिसके चलते अब नकली सामान यहां बन रहा है।

Related Articles

Back to top button