ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मध्यप्रदेश

बदलता वक्त: शहर की आधी आबादी कर रही कार की सवारी पकड़ रही रफ्तार

 ग्वालियर। एक वक्त हुआ करता था, जब लोग महिलाओं को कार चलाता देखकर हैरान होते थे। जब भी कहीं जाना होता था तो चुनिंदा महिलाएं ही चार पहिया वाहन चलाती थीं। अधिकतर महिलाएं किसी न किसी पुरुष पर ही निर्भर होती थीं। अब वक्त और माहौल बदल रहा है। महिलाओं के बीच भी कार चलाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बदलते परिवेश के साथ महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। हालांकि कार चलाने वाली इन महिलाओं में अधिकतर कामकाज से जुड़ी हुई हैं। महिलाएं ही नहीं, युवतियां भी कार में बैठकर रफ्तार भर रही हैं। कुछ युवतियां तो दूसरे शहरों में अपनी कार से ही जाना पसंद करती हैं, फिर चाहे कितनी भी दूरी हो। ड्रायविंग के मामले में बेहतर परिपक्व हो चुकी हैं।

आने जाने में होती है सहूलियत

तत्काल कभी कहीं जाना हो, कार भी घर पर रखी हो लेकिन चलाना नहीं आता है तो सिवाय किसी का इंतजार करने के कोई दूसरा रास्ता बचता नहीं है। मेरा रोजाना का घर से जीवाजी विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से घर आना-जाना होता है। मुझे किसी पर निर्भर रहने से बेहतर लगा कि कार चलाना सीख लूं। अब कहीं भी आना जाना होता है तो आसानी से आती जाती हूं।

-प्रो. निमिषा जादौन

चाहती थी कार चलाना सीखूं

जब भी किसी को कार चलाता देखती थी तो लगता था कि काश मैं भी कार चला पाऊं। बहुत पहले से इच्छा थी कार सीखने की। जैसे ही मौका मिला मैंने भी कार सीख ली और जब से कार चलाना सीखा है मेरी आधी से अधिक समस्याओं का समाधान हो गया है। बेटियों को घुमाने फिराने के लिए ले जाना हो तो किसी पर निर्भर नहीं रहना होता। बेटियों को अपनी कार से सुरक्षित घुमा कर ले आती हूं।

– प्रो. उपजीत कौर

चाबी उठाकर निकल जाती हूं

कई बार ऐसा हुआ कि घर के जरूरी काम से कहीं जाना है और बैठकर किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार कर रहे हैं, जो कार चला लेता हो। एक दो बार ऐसा भी हुआ, कार न चला पाने के कारण काम बिगड भी गए । एक बार ख्याल आया कि कार चलाना सीखना चाहिए। हिम्मत दिखा का ड्राइविंग सीखी। कहीं भी जाना हो चाबी उठा कर निकल जाती हूं।

-सुलेखा बनवारिया

Related Articles

Back to top button