ब्रेकिंग
गुना में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टर साहब के सामने पिया नाले का गंदा पानी, जानिए पूरा मामला प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे ... डिंडोरी के बरेंडा गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ जयस ने खोला मोर्चा MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम नहीं रही पन्ना की ‘दादी’, सबसे बुजुर्ग हथिनि का निधन, गिनीज रिकार्ड में नहीं आ सका नाम पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पीड़ित ने उतार दिए अपने कपड़े और सड़क पर लेट गया महाराष्ट्र में चुनाव चोरी हुआ, बिहार में भी वही हो रहा… राहुल गांधी का पटना में चुनाव आयोग पर बड़ा ह... गुजरात के वडोदरा में गिरा पुल, 10 की मौत, कांग्रेस बोली- हमने कहा था पुल की हालत ठीक नहीं, इसकी मरम्... राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत
मध्यप्रदेश

जबलपुर रेलवे स्टेशन से निकले आठ लाख लीटर गंदे पानी को शुद्ध कर हर दिन 400 काेचों की हो रही सफाई

जबलपुर। शहर के नालों के गंदे पानी को नर्मदा में रोकने के कई प्रयास हुए, लेकिन अभी तक नगर निगम को इस काम में पूरी सफलता नहीं मिली है तो इधर जबलपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन निकलने वाले आठ लाख लीटर गंदे पानी को नदी-नालों में बहाने से रोक दिया है। इस पानी को रेलवे सीवर लाइन के जरिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर इसे रिसाइकिल कर रहा है। जबलपुर रेल मंडल के मुताबिक जबलपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन लगभग आठ लाख लीटर गंदा पानी निकलता है, जिसे रिसाइकिल कर लगभग 400 से ज्यादा रेल कोचों की सफाई करना शुरू हो गया है। दरअसल जबलपुर में रेलवे ने दो वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाए हैं, जिनमें लगभग 12 लाख लीटर वाटर को रिसाइकिल करने की है। इन्हें लगाने के बाद इसके बेहतर परिणाम अब सामने आने लगे हैं।

ऐसे होता है रिसाइकिल से धुलाई तक का काम

24 घंटे में जबलपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 100 ट्रेनें गुजरती हैं। इनके कोच में पानी भरने से लेकर स्टेशन के टायलेट, नल, स्टाल और अन्य जगहों से हर दिन लगभग 8 लाख लीटर गंदा पानी निकलता है। इसे सीवर लाइन के जरिए रेलवे लोको तलैया में बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाता है। यहां पर पानी को रिसाइकिल कर शुद्ध किया जाता है। इसके बाद इस पानी को कोचिंग यार्ड और रेलवे कालोनी के गार्डन तक वाइप के जरिए ही पहुंचाया जाता है। कोचिंग यार्ड में हर दिन लगभग 18 से ज्यादा ट्रेनों के 400 से ज्यादा कोचों की सफाई होती है। यहां पर लगाई गई कोच वाशिंग मशीन में भी इस पानी का उपयोग किया जा रहा है।

रेलवे कालोनियों के गार्डन तक पहुंचाते हैं पानी

जबलपुर में लगभग 10 से ज्यादा रेलवे कालोनी के 10 से गार्डन हैं। इनमें पौधों की सिंचाई के लिए शुद्ध पानी का उपयोग नहीं किया जाता। बल्कि इनमें वाटर ट्रीटमेंट से निकले शुद्ध पानी को सीधे प्लांट से गार्डन तक पहुंचाया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक इससे पहले गार्डन में लगे पौधों की सिंचाई के लिए हर दिन कई हजार लीटर शुद्ध पानी पहुंचाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। वाटर ट्रीटमेंट के बाद निकलने वाले पानी से गार्डन की सफाई से लेकर धुलाई के काम शुरू हो गए हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक की धुलाई में भी इस पानी का ही रेलवे उपयोग कर रहा है।

सागर-मैहर के बाद अन्य स्टेशन पर लगेंगे प्लांट

जबलपुर स्टेशन पर गंदे पानी को साफ करने के काम की पश्चिम मध्य रेलवे जोन और रेलवे बोर्ड से समीक्षा भी की है, जिसमें इस काम को अच्छी पहल बताया है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग इन प्लांट का संचालन करती है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अब जबलपुर के बाद सागर में 3 लाख एवं मैहर में 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दो वॉटर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाए गए हैं। वहीं कटनी, सतना, रीवा, नरसिंहपुर आदि स्टेशनों के पास गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए प्लांट लगाया जा रहा है।

डेढ़ लाख हर दिन बच रहा बिजली का बिल भी

जबलपुर रेल मंडल इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन जेपी सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए पानी का शुद्ध करने से लेकर स्टेशन के उपयोग करने तक के काम में कम से कम वाटर हर दिन लगभग डेढ़ लाख रुपये की बिजली बिल की बचत की। वहीं लगभग 8 लाख लीटर शुद्ध पानी की बचत की गई। वहीं अभी तक इस काम के लिए नर्मदा का जल उपयोग होता था, अब नहीं होता। वहीं वाटर ट्रीटमेंट के जरिए निकलने वाले अपशिष्ट से खाद बनाई जा रही है, जो रेलवे के गार्डन में उपयोग होती है।

Related Articles

Back to top button