ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
मध्यप्रदेश

भाजपा में गुटबाजी का असर सरकार या संगठन में असर नहीं पड़ता – कैलाश विजयवर्गीय

बड़वानी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भाजपा कैडर आधारित और अनुशासित पार्टी होने के चलते इसमें गुटबाजी का सरकार या संगठन में असर नहीं पड़ता है।

रविवार को बड़वानी जिले के सेंधवा में पत्रकारों के गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि बड़ी पार्टी होने के चलते थोड़ी बहुत गुटबाजी तो होगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कैडर आधारित और अनुशासित पार्टी होने के चलते सरकार या संगठन में इसका असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा आदर्श कुर्सी नहीं, बल्कि विचारधारा है, और हम सभी इसी के अनुरूप कार्य करते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण शब्द है ‘विश्वास’ और जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी, शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर है।

पूर्व मंत्री दीपक जोशी तथा मध्‍य प्रदेश में अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस के रचे हुए षड्यंत्र हैं।

उन्होंने कहा कि दीपक जोशी अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के चलते कांग्रेस में गए हैं। मैं उन पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मैंने उनके और उनके सम्माननीय पिताजी के साथ वर्षों तक काम किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दीपक जोशी के उदाहरण को पूरी पार्टी के संदर्भ में नहीं देखा जा सकता।

कांग्रेस द्वारा गैस सिलेंडर, नारी सम्मान योजना आदि घोषणाओं सम्बन्धी फार्म भरवाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार ही नहीं बनेगी तो फार्म भराकर क्या करेंगे? कांग्रेस को भी मालूम है कि उनकी सरकार नहीं बनने वाली है ,इसलिए वह केवल फार्म भरवा रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस द्वारा की गई पुरानी घोषणाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार भत्ता, गुरुजी को परमानेंट करना ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाना, तथा किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणाएं पूरी नहीं हुई और तो और कन्यादान योजना के समय 51हजार रुपये दिए जाने के वादे से भी हट गए।

उन्होंने कहा कि शादी के बाद बच्चे भी हो गए लेकिन राशि नहीं आई और कांग्रेस और कमलनाथ जी का चेहरा बेनकाब हो गया। दूसरी ओर जनता को 18 वर्ष से भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पूर्ण किए गए वादों के चलते हम पर विश्वास है।

प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश में आने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी कई सभाएं की थीं, और सभी को परिणाम मालूम है।

महाकाल लोक में मूर्तियों के गिरने को लेकर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त के माध्यम से जांच की जा रही है और टेंडर प्रक्रिया, ठेकेदार और अन्य खामियां सबके समक्ष शीघ्र ही सामने आएंगी। मुख्यमंत्री की तरह मेरा भी कहना है कि जिस ने गलत किया उसे सजा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि महाकाल जैसे पवित्र स्थान में जिसने भी भ्रष्टाचार किया उसे भगवान और जनता दोनों माफ नहीं करेंगे। दमोह मामले में विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि सरकार ने विस्तृत जांच के आधार पर उचित कदम उठाया है।

Related Articles

Back to top button