ब्रेकिंग
उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्रा... वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, जो सच छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता, मिल्कीपुर में बोले अखिल... ‘पिता के शव के 2 टुकड़े करो, एक तुम जलाओ और एक मैं’… अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटों में लड़ाई अभिषेक शर्मा का वो फैसला जिसने बदल डाली उनकी जिंदगी, बन चुके हैं खौफ का दूसरा नाम Kissing Scene के बाद भारी कीमत चुकाते हैं इमरान हाशमी, पत्नी करती हैं पिटाईं, वसूलती हैं लाखों बजट के बाद मुकेश अंबानी देंगे जनता को सौगात, इतना चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर 2025 में इंस्टाग्राम पर आप भी हो जाएंगे वायरल, काम आएंगे ये टूल्स स्कंद षष्ठी व्रत का इस विधि से करें पारण, जीवन में बनी रहेंगी खुशियां! अमेरिका के जिस USAID को एलन मस्क ने बताया क्रिमिनल संगठन वो क्या काम करता है? वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ

‘…तो बच जाती अयोध्या की दलित बेटी’, आंखें फोड़ीं, हड्डियां तोड़ीं, बिना कपड़ों के मिली लाश; हैवानियत की कहानी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे जानकार किसी का भी दिल दहल जाए. अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या कर दी गई थी. युवती की लाश ऐसी हालत में मिली थी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. 22 साल की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को बिना कपड़ों के नहर में फेंक दिया गया.

लड़की का शव नग्न अवस्था में उसके जीजा को एक नहर में पड़ा मिला. वह भी उनके गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला. लड़की की आंख फोड़ दी गई थी. उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थीं. प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था. उसके हाथ-पैरों को रस्सियों से बांध दिया गया था और फिर उसे फेंक दिया गया. ये एक ऐसी घटना है, जिसे सुनकर भी रूह कांप जाए. एक लड़की जिसकी हत्या इतनी बेरहमी से कर दी गई.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जानकारी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर खुलासा करते हुए एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि तीन आरोपियों में हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं. तीनों आरोपियों ने युवती की हत्या शराब के नशे में गांव के ही एक स्कूल में की थी. इसके बाद शव को नाले के पास फेंक दिया था.

30 जनवरी को हुई थी लापता

पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी. ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए चार टीमों को लगाया गया था. दरअसल ये मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया था, जहां 22 वर्षीय लड़की गुरुवार को लापता हुई थी. वह अपने घर से भागवत कथा देखने के लिए गई थी, लेकिन 30 जनवरी की रात 11 बजे तक भी वह घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की. उन्होंने पूरी रात लड़की को ढूंढ़ा.

खून के निशान और कपड़े

जब परिजन लड़की को ढूंढ़ रहे थे, तभी उन्हें खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस आई और निशानों और कपड़ों की फोटो खींचकर ले गई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं लग पाया. फिर शनिवार की सुबह उसके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले. इसी बीच उन्हें नहर में लड़की का शव दिखाई दिया.

हाथ-पैर बंधे हुए मिली लाश

उसका शव उसके जीजा को उनके गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर दिखा. परिजनों ने बताया कि उसके शरीर से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को नहर से बाहर निकाला गया. लड़की की हत्या बड़ी बेरहमी से गई थी. परिजनों ने बताया कि उसके हाथ-पैर टूटे हुए थे. आंख फोड़ दी गई थी. ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह वार किए गए थे. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था, जिससे उसने मल त्याग किया था.

मामले पर राजनीति गरमाई

वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. सपा से लेकर कांग्रेस और भाजपा के बयान इस मामले पर सामने आ चुके हैं, जहां राहुल गांधी ने प्रशासन पर हमला बोला, तो वहीं सपा नेता अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुए अपराध को याद रखें. जब जांच तह तक जाएगी, तो सपा के किसी न किसी शख्स का नाम सामने आएगा.”

उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्राचार्य का किनारा     |     वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, जो सच छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता, मिल्कीपुर में बोले अखिलेश     |     ‘पिता के शव के 2 टुकड़े करो, एक तुम जलाओ और एक मैं’… अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटों में लड़ाई     |     अभिषेक शर्मा का वो फैसला जिसने बदल डाली उनकी जिंदगी, बन चुके हैं खौफ का दूसरा नाम     |     Kissing Scene के बाद भारी कीमत चुकाते हैं इमरान हाशमी, पत्नी करती हैं पिटाईं, वसूलती हैं लाखों     |     बजट के बाद मुकेश अंबानी देंगे जनता को सौगात, इतना चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर     |     2025 में इंस्टाग्राम पर आप भी हो जाएंगे वायरल, काम आएंगे ये टूल्स     |     स्कंद षष्ठी व्रत का इस विधि से करें पारण, जीवन में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अमेरिका के जिस USAID को एलन मस्क ने बताया क्रिमिनल संगठन वो क्या काम करता है?     |     वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ     |