ब्रेकिंग
नाम में ही दर्शन: PMO अब 'सेवा तीर्थ', राजभवन अब 'लोक भवन', मोदी सरकार का जन-केंद्रित प्रशासन का मॉड... ट्रंप से भी 10 गुना टाइट सिक्योरिटी! पुतिन का प्रोटोकॉल इतना सख्त कि फोन, टॉयलेट और पेन भी होते हैं ... संसद में दो बड़े मुद्दों पर चर्चा का रास्ता साफ: वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर इस तारीख को होगी बहस... सुप्रीम कोर्ट में SIR पर गरमा-गरम बहस: कोर्ट ने सरकार से पूछे तीखे सवाल, 4 दिसंबर के लिए तय हुई अगली... जमीन पर कब्ज़े की साज़िश! ससुर ने खोला बहू और आरोपी का चौंकाने वाला रिश्ता! पंजाब में दर्दनाक हादसा, 9 महीने के बच्चे की मौत हथियार के शौकीनों के लिए बुरी खबर, जारी हुए नए आदेश NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 4 दिसंबर को करेंगे... पंजाब में Akali Dal को लगा झटका, इस सीनियर नेता ने AAP का थामा दामन पंजाबवासी ध्यान दें, इस जिले में लग गई नई पाबंदियां
मध्यप्रदेश

लंबा इंतजार नहीं अब वैष्णोंदेवी दर्शन कर चंद घंटों में करें घर वापसी

ग्वालियर। माता वैष्णो देवी के मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है और इसकी वजह यह है माता का दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूटा की पहाड़ियों की गुफा में है जहां तक पहुंचने के लिए लगभग 12 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है। लेकिन यह चढ़ाई करने से पहले आपको पहुंचना होगा माता के दरबार में । ग्वालियर से माता के धाम तक पहुंचने का अब तक एक मात्र जरिया था ट्रेन यात्रा। जो ग्वालियर से कटरा तक पहुंचने में काफी लंबा समय ले लेती थी। लेकिन अब 25 जून से शहर से जम्मू तक फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। इसे एेसे समझिए कि जितना समय आपको ट्रेन से कटरा तक आने जाने में लगता है उतने समय में आप माता के दर्शन कर के वापस अपने शहर में आ सकते हैंं। सुनने में अगर आश्चर्यजनक लग रहा है तो इसे हम क्रम बद्घ तरीके से समझाते हैं।

इस तरह कुछ घंटाें में पूरी करें वैष्णो देवी की यात्रा

– ग्वालियर से जम्मू की फ्लाइट दोपहर 12:55 पर उड़ान भरेगी जो आपको जम्मू एयरपोर्ट पर दोपहर 3 बजे पहुंचा देगी।

– यहां से बाय रोड आप लगभग 2 घंटे में माता के धाम पहुंच जाएंगे।

– यहां से अब आप चाहें तो सीढ़ियों से चढ़ कर माता के दर्शन करने जा सकते हैं, इसके अलावा हेलीकाप्टर से भी आप सांझी छत तक जा सकते हैं।

– अब मंदिर में आराम से घूम फिर कर माता के दर्शन कर सकते हैं। माता का आशीर्वाद लेकर आप वापस नीचे उतर सकते हैं।

-मंदिर से उतने के बाद से लेकर अगले दिन दोपहर 12 बजे तक आप आराम कर सकते हैं या चाहें तो जम्मू घूम सकते हैं।

– 12 बजे कटरा से बाय रोड आप जम्मू एयरपोर्ट जाएं।

– 3 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच कर 3:30 की रिटर्निंग फ्लाइट से आप वापस शहर की ओर उड़ान भर सकते हैं।

– शाम 5 :20 पर आप ग्वालियर आ जाएंगे।

सुविधाओं पर खर्च करें

सुविधा – कीमत(रूपयों में, प्रतिव्यक्ति, एक ओर से)

हैलीकाप्टर – 2100

फ्लाइट – 6338

टैक्सी – 2000

Related Articles

Back to top button