ब्रेकिंग
क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत?
धार्मिक

Vaastu Tips: यदि घर में है वास्तुदोष तो किस तरह के मिलते हैं संकेत

ग्वालियर। भवन निर्माण के दौरान कई प्रकार के वास्तु दोष रह जाते हैं। जिनकी वजह से कई तरह की परेशानी होती है। लेकिन प्रत्यक्षत: सामने नहीं आती। मसलन घर में शांति का भंग होना, कलेश रहना आदि कुछ संकेत हैं, जो घर में वास्तु दोष होने का इशारा देते हैं। घर में मौजूद वास्तु दोष से जीवन पर बुरा असर पड़ता है। वास्तुशास्त्री हरिमोहन माहेश्वरी के मुताबिक इन वास्तुदोषों का समय समय पर संकेत भी मिलता है। जिन्हें हम पहचान लेंगे और वास्तुदोष को दूर करा लेंगे तो बुरा असर खत्म हो जाएगा।

ये होते हैं वास्तुदोष के असर

– कई बार हम अपने आरामदायक जोन से इतने अभ्यस्त हो चुके होते हैं कि उससे बाहर नहीं निकल पाते है। मौजूदा व्यापार या व्यवसाय में लगातार नुकसान सहने या उसमें भविष्य न दिखने पर भी हम उसे छोड़ने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। हम कठोर निर्णय नहीं ले पाते हैं।

– कुछ लोग बिना किसी कारण के निरंतर बीमार रहते हैं। छोटी-मोटी बीमारियां भी उन्हें परेशान करती है। डॉक्टर न कोई बीमारी बताता है न कोई उपचार सुझा पाता है। ऐसी स्थिति में शरीर और मन-मस्तिष्क सभी बुझा-बुझा सा रहने लगता है। ये किसी गंभीर वास्तु दोष के लक्षण होते हैं।

– कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका हमेशा गलत लोगों से वास्ता पड़ जाता है। व्यापार और व्यवसाय में अच्छे लोग नहीं मिलते हैं। सभी लोग सिर्फ उनसे फायदा उठाते हैं। दोस्त हो तो दगाबाजी कर देता है, किसी से प्रेम हो तो वह बेवफाई कर देता है। रिश्तेदार ऐसे मिलते हैं जो स्वार्थी निकल जाते हैं। संबंधों में इन्हें हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है।

– वास्तु दोष के कारण कई बार कारोबार या व्यवसाय में बाधाएं आ जाती हैं और कई महीनों तक सफलता हम से दूर रहती है। कई बार ऐसा बाजार या बाहरी तत्वों के कारण होता है, लेकिन यह समय निराशा से भर जाता है। कुछ समझ में नहीं आता कि कैसे इस परिस्थिति से बाहर निकलें।

– जीवन में सब कुछ है पैसा है, प्यार है। अच्छा घर है, खाना है और अच्छे कपड़े हैं। बड़ी सी गाड़ी है। सोसायटी में रुतबा और इज्जत भी है। ऊपर से जीवन भरपूर नजर आता है पर अन्दर ही अन्दर कुछ परेशानी रहती है।

– कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं कि एक-एक कर रिश्तों में दरारें पड़ने लगती है। मतभेद सुलझ नहीं पाते और दूरियां बढ़ती चली जाती है। छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो जाता है। आपको कोई नहीं समझता है। आपके हर बात का गलत मतलब निकाल लिया जाता है।

– कई बार जिंदगी में ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं कि इंसान तरह-तरह की चिंताओं के बोझ से दब जाता है। उसका सारा कार्य व्यापार प्रभावित होने लगता है। उसे सब कुछ असंभव सा लगने लगता है।

क्या हो सकता है उपाय

– घर में आने वाली परेशानियाें को दूर करने के लिए किसी वास्तु विशेषज्ञ से सलाह मशविरा किया जा सकता है। घर में थोड़े बहुत बदलाव कर इन वास्तुदोषों को दूर किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button