ब्रेकिंग
पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज KGMU में 'लव जिहाद' का बड़ा सिंडिकेट? अब UP STF खोलेगी फाइलें, धर्मांतरण के खेल का होगा पर्दाफाश! पटना में गूंजी दिनकर की 'रश्मि रथी': बच्चों की जादुई प्रस्तुति ने मोह लिया सबका मन, 'सुनो-सुनाओ' में... टीबी के मरीजों का इलाज हुआ आसान…IRL को मिला CTD सिर्टिफिकेशन रक्षक बना भक्षक! नशे में धुत डॉक्टर ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर मचाया तांडव, दो सगे भाइयों की कुचली खुश...
देश

सटाेरिए ने सुपारी देकर कराई 9.85 लाख रुपये की चोरी कैमरा लगाने वाले ने बनाकर दिया आफिस का वीडियो छह गिरफ्तार

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर के आफिस में हुई लाखों की चोरी में पुलिस ने छह आरोपितों काे गिरफ्तार किया है। सटोरिए मेहंदी हसन ने सुपारी देकर चोरी की वारदात करवाई। नौ लाख 85 हजार की चोरी की वारदात में साढे चार लाख रुपये जब्त किए हैं।

घटना में प्रयुक्त एक ड्रील कटर, एक बाइक और छह नग मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आरोपित मेहंदी हसन हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के आधा दर्जन प्रकरणों में, जाहिद ईरानी मारपीट के मामलों में व आरोपित आमीन अली अपहरण के मामले में थाना सिविल लाइन से जेल जा चुका है। आरोपित अल्तमस साजिद है मूलतः नागपुर महाराष्ट्र का निवासी है।

शनिवार को मामले का राजाफाश करते हुए एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि प्रार्थी देवेंद्र कुमार वर्मा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 10 जून को प्रार्थी कार्यालय में प्रापर्टी डीलर तुषार मिरानी द्वारा दिए गए रकम नौ लाख 85 हजार को कोई चुरा ले गया। बदमाशों ने आलमारी को काटने के लिए ड्रील कटर का उपयोग किया था।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आस-पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। आरोपितों को सीसीटीवी मिलने के बाद घटना में संलिप्त नागपुर महाराष्ट्र निवासी अल्तमस साजिद के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नागपुर रवाना होकर नागपुर में अल्तमस साजिद की पतासाजी करते हुए उसे नागपुर में पकड़ा गया।

उसने घटना में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम के सदस्यों को गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर अल्तमस ने मेहंदी हसन, अमीन अली, हरीश संगतानी, शैलेंद्र सिंह एवं जाहिद ईरानी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया।

हरीश ने लगाया था आफिस में कैमरा :

आरोपित हरीश संगतानी ने प्रार्थी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया था। इस दौरान उसे कार्यालय में आने वाले लाखों रुपये नकदी रकम की जानकारी रहती थी। जिस पर आरोपित हरीश संगतानी ने अपने साथी मेहंदी हसन एवं जाहिद ईरानी के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। कैमरे के मेंटिनेंस के लिए आया उस समय उसने आफिस का वीडियो बनाकर मेहंदी को दिया।

इसमें बताया कि कहां से आने में वह कैमरे से बच सकते हैं। मेहंदी ने नागपुर निवासी अल्तमस साजिद सहित अमीन अली एवं शैलेंद्र सिंह को शामिल किया। ईरानी डेरा मेहंदी के घर में चोरी की पूरी योजना बनी। योजना के अनुसार चोरी की घटना को अल्तमस साजिद एवं अमीन अली ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद सब ईरानी डेरा पहुंचे और वहां से पैसे का बंटवारा हुआ।

हरीश पुलिस के साथ था जांच में :

मिली जानकारी के अनुसार आरोपित हरीश संगतानी वारदात के बाद लगातार आफिस आ जा रहा था। वह पुलिस के संपर्क में भी था। पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज के बारे में जांच कर रही थी, वह मदद कर रहा था। वहीं पुलिस से लगातार पूछ रहा था कि कुछ जानकारी हाथ लगी क्या। इसके बाद वह अन्य आरोपितों को पुलिस की गतिविधि की जानकारी देता था।

Related Articles

Back to top button