ब्रेकिंग
संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प... धनतेरस से पहले पटाखा बाजार में भीड़, बच्चों के लिए नए वरायटी के क्रेकर्स नक्सलगढ़ के बच्चों की दीपावली, श्रवण बाधित बच्चों को सिखाया प्रकाश पर्व का महत्व अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर पर अश्लीलता का आरोप, गर्भवती महिला ने दर्ज करवाई FIR बेमेतरा में छठी संस्कार की पार्टी बनी आफत, 31 लोग बीमार, एक महिला की हालत गंभीर लव मैरिज के बाद खूनी खेल, दुल्हन के भाई की हत्या, प्रेमी पर लगा आरोप नक्सलियों में आत्मसमर्पण की होड़, उदंती एरिया कमेटी ने लेटर जारी कर दिए संकेत, गरियाबंद SP ने बताया ... अपराध के बढ़ते ग्राफ से बलौदा बाजार के लोग नाराज, कोतवाली थाना के खटियापाटी में फिर चाकूबाजी की घटना नशीले इंजेक्शन की तस्करी, बैकुंठपुर कोर्ट ने सुनाई 10 साल कठोर कारावास की सजा, 2 लाख जुर्माना भी लगा... धमतरी नगर निगम ने काटे 43 बिजली मीटर के कनेक्शन, हर साल बेवजह हो रहा था लाखों का नुकसान
देश

सराफा व्यवसायी से 12 लाख रुपये के गहनों की डकैती छह आरोपितों को आजीवन कारावास

राजनांदगाव। सराफा व्यवसायी से 12 लाख रुपये के गहनों की डकैती के मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायधीश थामस एक्का ने यह फैसला दिया है। बता दें कि घटना तीन साल पहले 24 अगस्त 2020 की है। जब आरोपितों ने अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के बांधाबाजार निवासी सराफा व्यवसायी गोपेंद्र गुप्ता के साथ मारपीट कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। सराफा व्यवसायी बांधाबाजार से लगे आमाटोला में साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहा था, तभी हाडीटोला के पास आरोपितों ने वारदात की थी। कोरोना काल के दौरान हुई इस घटना को चौकी पुलिस ने माहभर के भीतर सुलझा लिया था। तत्कालीन चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

फेरी के बहाने रेकी कर की थी वारदात

छह में से तीन आरोपित उत्तर प्रदेश हापुड़ जिले के है। इसमें सरवनी बिलास मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद मेहराज (22), मोती कालोनी में रहने वाले मोहम्मद रिजवान (22) और मोहम्मद गुलजार (23 वर्ष) फेरी में दुकान लगाने के लिए डोंगरगांव आए थे। यहां तीनों आरोपित डोंगरगांव के सेवतापारा वार्ड में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। इस बीच तीनों आरोपितों ने सेवतापारा डोंगरगांव के सुनील मिश्रा (27), करण मिश्रा (22 वर्ष) व निकित कुमार बिंझारे के साथ पहचान की। फेरी की आड़ में यूपी से आए आरोपितों ने बांधाबाजार के सराफा व्यवसायी गोपेंद्र गुप्ता की रेकी की। इसके बाद सेवतापारा के तीनों आरोपितों के साथ मिलकर डकैती की घटना की थी।

वारदात के बाद फ्लाइट से भागे थे

आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के बाद बकायदा फ्लाइट का उपयोग किया। फ्लाइट से ही आरोपित यूपी चले गए थे। सेवतापारा के आरोपित पकड़े गए तो यूपी के आरोपितों की जानकारी मिली। इसके बाद चौकी पुलिस ने मेरठ क्राइम ब्रांच और हापुड़ पुलिस की मदद से आरोपितों को हिरासत में लेकर चौकी लेकर आई। आरोपितों के पास से डकैती के सभी जेवरात जब्त किया गया था।

डिंपल मर्डर केस की आरोपित महिला को उम्रकैद

शहर के लालबाग थाना से लगे ग्राम राजा भानपुरी में चार वर्षीय डिंपल के मर्डर केस की आरोपित महिला को भी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपित महिला डिंपल के परिवार की करीबी थी। गुस्से में महिला आरोपिता ने डिंपल को धक्का दे दिया था, जिससे खाट में सिर पर गंभीर चोंट लगने से डिंपल की मौत हो गई थी। आरोपित महिला ने बोरे में डिंपल की लाश को भरकर एक आटो में रख दी और अस्पताल में भर्ती हो गई थी। इस मामले का जब राजफाश हुआ तो पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया था।

Related Articles

Back to top button